भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. देह व्यापार के सरगना आशुतोष बाजपाई को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है. कोलार में चल रहे देह व्यापार का क्राइम पुलिस ने कुछ दिन पहले भंडाफोड़ किया था. जिसमें लगभग 21 लोगों को गिरफ्तार किया था. उस दौरान इनका सरगना आशुतोष बाजपाई फरार हो गया था.
पुलिस के मुताबिक, देह व्यापार के सरगना की तलाश काफी दिनों से की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने अरेरा कॉलोनी स्थित आशुतोष बाजपाई के मकान पर दबिश दी. जहां आरोपी को क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इससे जुड़े और लोगों की तलाश जारी है. वहीं इन दिनों आला अधिकारियों के निर्देश पर राजधानी पुलिस एक्शन में आ गई है और अवैध धंधे करने वाले लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.