ETV Bharat / state

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, ऐसे पकड़ रही पुलिस

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 1:50 AM IST

भोपाल में अब व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल के जरिए पुलिस को चोरी के वाहनों को पकड़ने में आसानी हो रही है. इस पोर्टल के जरिए गाड़ी की पूरी जानकारी मिलते ही पता चल जाता है कि गाड़ी किस शख्स की है, कहां की है. गलत नंबर की प्लेट लगाकर वाहन चला रहे लोगों को पकड़ने में इस पोर्टल के जरिए काफी सफलता मिली है.

Vehicle detection portal
व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल

भोपाल । राजधानी में कई वाहन नकली नंबर प्लेट लगाकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब एक नए पोर्टल के सहारे पुलिस ने सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया. राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र में इसी पोर्टल की मदद से पुलिस ने चेकिंग के दौरान कई वाहन चोर पकड़े हैं. साथ ही गलत नंबर प्लेट लगा कर गाड़ी चला रहे लोगों को भी पकड़ा है. यह पोर्टल गाड़ी के नंबर और उनके चेसिस नंबर को पहचानने में मदद करता है. इसी आधार पर पुलिस घोटालेबाजों को आसानी से धर दबोचने में कामयाब हो रही है. अब वाहन चोर पुलिस की नजरों से बच नहीं पाएंगे.

व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल

क्या है व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल

एक नए पोर्टल की मदद से पुलिस वाहन चोरों पर शिकंजा कस रही है. इस पोर्टल का नाम व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल है. चेकिंग पर लगे हर पुलिसकर्मी के मोबाइल पर इस पोर्टल के ऐप को इंस्टॉल किया गया है और वाहनों के नंबर को वेरीफाई किया जा रहा है. इस पोर्टल में गाड़ी के चेसिस नंबर डालते ही रजिस्ट्रेशन नंबर का पूरा ब्यौरा इस ऐप पर सामने आ जाता है. जिसके बाद पता लग जाता है, गाड़ी पर लगा हुआ रजिस्ट्रेशन नंबर सही है या गलत. राजधानी के अलग-अलग थानों में पुलिस ने ऐसे ही चोरों को गिरफ्तार किया है, जो गलत नंबर लगाकर गाड़ी चला रहे थे.

क्राइम ब्रांच को मिली कामयाबी

भोपाल क्राइम ब्रांच ने ऐसी ही एक चोरी की बाइक बरामद की है और अब बताया जा रहा है कि इसका एक गिरोह सक्रिय है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई चोरी के वाहन बरामद हो सकेंगे. इस ऐप की मदद से कई वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है. राजधानी में अलग-अलग जगहों पर पुलिस को ऐसी ही कामयाबी मिली है. इन पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य गिरोह का पर्दाफाश भी हो सकता है.

इन थाना क्षेत्रों में हुई गिरफ्तारी

ऐसे ही अन्य थाना क्षेत्रों में कमला नगर, चूना भट्टी, ऐशबाग और अशोका गार्डन पुलिस ने गलत नंबर की प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहे युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि इस इस पोर्टल का इस्तेमाल करते हुए करीब 10 दिन हुए हैं, लेकिन इन 10 दिनों में पुलिस ने कई वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उम्मीद है कि इस पोर्टल के जरिए चोरी के वाहनों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी.

भोपाल । राजधानी में कई वाहन नकली नंबर प्लेट लगाकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब एक नए पोर्टल के सहारे पुलिस ने सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया. राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र में इसी पोर्टल की मदद से पुलिस ने चेकिंग के दौरान कई वाहन चोर पकड़े हैं. साथ ही गलत नंबर प्लेट लगा कर गाड़ी चला रहे लोगों को भी पकड़ा है. यह पोर्टल गाड़ी के नंबर और उनके चेसिस नंबर को पहचानने में मदद करता है. इसी आधार पर पुलिस घोटालेबाजों को आसानी से धर दबोचने में कामयाब हो रही है. अब वाहन चोर पुलिस की नजरों से बच नहीं पाएंगे.

व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल

क्या है व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल

एक नए पोर्टल की मदद से पुलिस वाहन चोरों पर शिकंजा कस रही है. इस पोर्टल का नाम व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल है. चेकिंग पर लगे हर पुलिसकर्मी के मोबाइल पर इस पोर्टल के ऐप को इंस्टॉल किया गया है और वाहनों के नंबर को वेरीफाई किया जा रहा है. इस पोर्टल में गाड़ी के चेसिस नंबर डालते ही रजिस्ट्रेशन नंबर का पूरा ब्यौरा इस ऐप पर सामने आ जाता है. जिसके बाद पता लग जाता है, गाड़ी पर लगा हुआ रजिस्ट्रेशन नंबर सही है या गलत. राजधानी के अलग-अलग थानों में पुलिस ने ऐसे ही चोरों को गिरफ्तार किया है, जो गलत नंबर लगाकर गाड़ी चला रहे थे.

क्राइम ब्रांच को मिली कामयाबी

भोपाल क्राइम ब्रांच ने ऐसी ही एक चोरी की बाइक बरामद की है और अब बताया जा रहा है कि इसका एक गिरोह सक्रिय है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई चोरी के वाहन बरामद हो सकेंगे. इस ऐप की मदद से कई वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है. राजधानी में अलग-अलग जगहों पर पुलिस को ऐसी ही कामयाबी मिली है. इन पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य गिरोह का पर्दाफाश भी हो सकता है.

इन थाना क्षेत्रों में हुई गिरफ्तारी

ऐसे ही अन्य थाना क्षेत्रों में कमला नगर, चूना भट्टी, ऐशबाग और अशोका गार्डन पुलिस ने गलत नंबर की प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहे युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि इस इस पोर्टल का इस्तेमाल करते हुए करीब 10 दिन हुए हैं, लेकिन इन 10 दिनों में पुलिस ने कई वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उम्मीद है कि इस पोर्टल के जरिए चोरी के वाहनों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.