भोपाल। स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी भोपाल में पुलिस अलर्ट हो गई है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है. पुलिस के द्वारा विशेष अभियान के तहत ये कार्रवाई की जा रही है. भोपाल जिले की बाहरी सीमाओं पर भी नाकेबंदी कर यहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है, इसके अलावा शहरी क्षेत्रों के ऐसे खास स्पॉट भी चिन्हित किए गए हैं, जहां से अन्य जिलों में जाने के रास्ते बने हुए हैं. इन सभी क्षेत्रों में पुलिस 24 घंटे चेकिंग अभियान चला रही है, ये 16 अगस्त तक इसी तरह से जारी रहेगा.
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम भोपाल की लाल परेड मैदान पर सुबह 7 बजे आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अन्य मंत्रिगणों की उपस्थिति में झंडावंदन होगा, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष किसी भी तरह के बड़े आयोजन नहीं किए जाएंगे.
तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद शहर की सभी क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. इस दौरान रात में भी लगातार पुलिस के द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है और रात्रिकालीन समय में भी अलग-अलग जगह पर नाकेबंदी कर हर आने-जाने वाले वाहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा अन्य जिलों या अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की भी विशेष रूप से जांच की जा रही है. शहर के कई ऐसे क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं, जहां पर विशेष रूप से पुलिस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं. पुलिस चेकिंग के दौरान इन सभी वाहनों के दस्तावेजों को भी जांचा जा रहा है .