ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पहरा - भोपाल न्यूज

स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी भोपाल में पुलिस अलर्ट हो गई है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस चप्पे-चप्पे पर चेकिंग अभियान चला रही है.

police alert on independence day
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अलर्ट
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Aug 14, 2020, 8:54 AM IST

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी भोपाल में पुलिस अलर्ट हो गई है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है. पुलिस के द्वारा विशेष अभियान के तहत ये कार्रवाई की जा रही है. भोपाल जिले की बाहरी सीमाओं पर भी नाकेबंदी कर यहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है, इसके अलावा शहरी क्षेत्रों के ऐसे खास स्पॉट भी चिन्हित किए गए हैं, जहां से अन्य जिलों में जाने के रास्ते बने हुए हैं. इन सभी क्षेत्रों में पुलिस 24 घंटे चेकिंग अभियान चला रही है, ये 16 अगस्त तक इसी तरह से जारी रहेगा.

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम भोपाल की लाल परेड मैदान पर सुबह 7 बजे आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अन्य मंत्रिगणों की उपस्थिति में झंडावंदन होगा, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष किसी भी तरह के बड़े आयोजन नहीं किए जाएंगे.

police alert on independence day
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अलर्ट

तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद शहर की सभी क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. इस दौरान रात में भी लगातार पुलिस के द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है और रात्रिकालीन समय में भी अलग-अलग जगह पर नाकेबंदी कर हर आने-जाने वाले वाहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा अन्य जिलों या अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की भी विशेष रूप से जांच की जा रही है. शहर के कई ऐसे क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं, जहां पर विशेष रूप से पुलिस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं. पुलिस चेकिंग के दौरान इन सभी वाहनों के दस्तावेजों को भी जांचा जा रहा है .

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी भोपाल में पुलिस अलर्ट हो गई है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है. पुलिस के द्वारा विशेष अभियान के तहत ये कार्रवाई की जा रही है. भोपाल जिले की बाहरी सीमाओं पर भी नाकेबंदी कर यहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है, इसके अलावा शहरी क्षेत्रों के ऐसे खास स्पॉट भी चिन्हित किए गए हैं, जहां से अन्य जिलों में जाने के रास्ते बने हुए हैं. इन सभी क्षेत्रों में पुलिस 24 घंटे चेकिंग अभियान चला रही है, ये 16 अगस्त तक इसी तरह से जारी रहेगा.

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम भोपाल की लाल परेड मैदान पर सुबह 7 बजे आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अन्य मंत्रिगणों की उपस्थिति में झंडावंदन होगा, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष किसी भी तरह के बड़े आयोजन नहीं किए जाएंगे.

police alert on independence day
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अलर्ट

तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद शहर की सभी क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. इस दौरान रात में भी लगातार पुलिस के द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है और रात्रिकालीन समय में भी अलग-अलग जगह पर नाकेबंदी कर हर आने-जाने वाले वाहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा अन्य जिलों या अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की भी विशेष रूप से जांच की जा रही है. शहर के कई ऐसे क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं, जहां पर विशेष रूप से पुलिस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं. पुलिस चेकिंग के दौरान इन सभी वाहनों के दस्तावेजों को भी जांचा जा रहा है .

Last Updated : Aug 14, 2020, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.