भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी और कुछ जिलों में भी लगातार सीएए, एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. मैदानी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ खास तौर पर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. व्हाट्सएप ग्रुप समेत सभी सोशल साइट्स पर किए जाने वाले पोस्ट और अफवाहों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई भी की जा रही है.
दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन और लोगों की मौत के बाद मध्य प्रदेश पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी, आईजी को सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही खासतौर पर सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. साइबर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है, जो 24 घंटे सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है.
पुलिस अधिकारियों ने व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल साइट्स को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति भड़काऊ आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं व्हाट्सएप ग्रुप्स पर भी कोई माहौल खराब करने वाली पोस्ट या मैसेज करता है तो संबंधित व्यक्ति के साथ-साथ ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी.
दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन में करीब 40 से ज्यादा लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. कहीं ना कहीं इंटेलिजेंस और पुलिस प्रशासन का फैलियर ही था कि दिल्ली में इस स्तर पर हिंसक प्रदर्शन हो गया. लेकिन पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. राजधानी भोपाल के भी इकबाल मैदान में अलग-अलग संगठन लगातार सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध जता रहे हैं. यही वजह है कि मध्य प्रदेश पुलिस इस मामले में कोई भी लापरवाही बरतना नहीं चाहती है.