ETV Bharat / state

शायरों ने अपने अंदाज में होली की छटा को बिखेरा - होली की छटा को बिखेरा

इस बार की होली कोरोना के साये में ही मनेगी और खासतौर से उन शहरों में ज्यादा पाबंदियां रहने वाली है. जहां पर कोरोना के केसेस बढ़ रहे हैं. उर्दू में होली के मीठे रन घोलते शायर शायरी में दिखा होली नहीं मनाने का मलाल.

bhopal
भोपाल
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 2:57 AM IST

भोपाल। शहर गंगा जमुनी तहजीब का शहर है. कोई भी त्योहार हो क्या हिंदू क्या मुसलमान सभी लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं. इस बार की होली कोरोना के साये में ही मनेगी और खासतौर से उन शहरों में ज्यादा पाबंदियां रहने वाली है. जहां पर कोरोना के केसेस बढ़ रहे हैं. उर्दू में होली के मीठे रन घोलते शायर शायरी में दिखा होली नहीं मनाने का मलाल. अब भोपाल की ही बात कर लें, यहां भी रोज 400 के ऊपर ही कोरोना पोस्टिव आ रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके शायर होली कैसे मनाएं ये भी अपने अंदाज में बयां कर रहे हैं.

भारत में जन्मे प्रसिद्ध पाकिस्तानी शायर नसीर तुराबी का निधन

होली में कुछ खास संदेश

एक अम्बर आबिदा पेशे से शिक्षक हैं. लेकिन होली के रंगों के बीच कुछ खास संदेश भी अपनी शायरी के जरिये दे रही हैं. कोरोना चल रहा है और होली. शायर का अंदाज़ की कोरोना से बचना भी है और होली भी खेलना है.

होली पर शायरी

अब सुनिए आप सुरीली आवाज में होली के गीत वो भी उर्दू जुबान पर, आप भी होली के रंगों को किस तरह से शायराना गीत गाकर होली के पर्व में चार चांद लगा रहे हैं. भोपाल के पुराने शहर में रहने वाले लेकिन होली के रंगों में, सभी गिले शिकवे भुलाकर अजीम असर कुछ इस अंदाज में लोगों को होली के रंग बिखरा रहे हैं कि आप भी बिना वाह करे नहीं रह पाएंगे. आआप पेशे से व्यापारी है लेकिन हुनर की तारीफ जितनी ज्यादा करें उतनी कम है, जरा सुनिए.

भोपाल। शहर गंगा जमुनी तहजीब का शहर है. कोई भी त्योहार हो क्या हिंदू क्या मुसलमान सभी लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं. इस बार की होली कोरोना के साये में ही मनेगी और खासतौर से उन शहरों में ज्यादा पाबंदियां रहने वाली है. जहां पर कोरोना के केसेस बढ़ रहे हैं. उर्दू में होली के मीठे रन घोलते शायर शायरी में दिखा होली नहीं मनाने का मलाल. अब भोपाल की ही बात कर लें, यहां भी रोज 400 के ऊपर ही कोरोना पोस्टिव आ रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके शायर होली कैसे मनाएं ये भी अपने अंदाज में बयां कर रहे हैं.

भारत में जन्मे प्रसिद्ध पाकिस्तानी शायर नसीर तुराबी का निधन

होली में कुछ खास संदेश

एक अम्बर आबिदा पेशे से शिक्षक हैं. लेकिन होली के रंगों के बीच कुछ खास संदेश भी अपनी शायरी के जरिये दे रही हैं. कोरोना चल रहा है और होली. शायर का अंदाज़ की कोरोना से बचना भी है और होली भी खेलना है.

होली पर शायरी

अब सुनिए आप सुरीली आवाज में होली के गीत वो भी उर्दू जुबान पर, आप भी होली के रंगों को किस तरह से शायराना गीत गाकर होली के पर्व में चार चांद लगा रहे हैं. भोपाल के पुराने शहर में रहने वाले लेकिन होली के रंगों में, सभी गिले शिकवे भुलाकर अजीम असर कुछ इस अंदाज में लोगों को होली के रंग बिखरा रहे हैं कि आप भी बिना वाह करे नहीं रह पाएंगे. आआप पेशे से व्यापारी है लेकिन हुनर की तारीफ जितनी ज्यादा करें उतनी कम है, जरा सुनिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.