ETV Bharat / state

PM Modi Visit MP: जन्मदिन से पहले आज MP को गिफ्ट देंगे PM मोदी, सागर में खुलेगा 50 हजार करोड़ का पिटारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 14 सितंबर को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. पीएम मोदी गुरुवार सुबह बीना पहुंचेंगे और यहां वह 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

pm modi visit mp
एमपी दौरे पर पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 10:37 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 6:11 AM IST

भोपाल। आज यानि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल परिसर का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नर्मदापुरम में 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री इंदौर में दो आईटी पार्क और राज्य भर में छह नए औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे.

बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला: राज्य में औद्योगिक विकास को एक प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान करने की पहल के अंतर्गत, प्रधानमंत्री भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे. इस अत्याधुनिक रिफाइनरी को लगभग 49,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. यह लगभग 1200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन करेगी. जो कपड़ा, पैकेजिंग, फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घटक हैं. इससे देश की आयात निर्भरता कम होगी और यह प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम होगा. इस व्‍यापक परियोजना से रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा और पेट्रोलियम क्षेत्र में छोटे उद्यमों के विकास को बढ़ावा मिलेगा.

MP में बनेंगे 6 नए औद्योगिक क्षेत्र: कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री नर्मदापुरम जिले में 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' में दस परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें इंदौर में दो आईटी पार्क, रतलाम में एक मेगा औद्योगिक पार्क और पूरे मध्य प्रदेश में छह नए औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं. 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' नर्मदापुरम को 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा और यह क्षेत्र में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन की दिशा में बड़ी पहल होगी. लगभग 550 करोड़ की लागत से इंदौर में बनने वाले 'आईटी पार्क-3 और 4 से सूचना प्रौद्योगिकी और आईटीईएस क्षेत्र को प्रोत्‍साहन मिलेगा और इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

रतलाम में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा: रतलाम में 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मेगा इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा. इसे कपड़ा, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनाने की अवधारणा की गई है. यह पार्क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से बेहतर तरीके से जुड़ा होगा और पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा. इससे युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. राज्य में संतुलित क्षेत्रीय विकास और समान रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगभग 310 करोड़ रुपये की लागत से शाजापुर, गुना, मऊगंज, आगर मालवा, नर्मदापुरम और मक्सी में छह नए औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किए जाएंगे.

Also Read:

मोदी के MP दौरे और सभाएं

  1. 17 सितंबर 2022 को कूनो में चीतों को छोड़ने के लिए आए.
  2. 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन में महाकाल लोक परिसर का लोकार्पण.
  3. 1 अप्रैल 2023 को भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
  4. 24 अप्रैल 2023 को रीवा में पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित किया.
  5. 27 जून को भोपाल में वंदेभारत ट्रेन शुभारंभ व कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल.
  6. 1 जुलाई को शहडोल में आयुष्मान कार्ड धारक व ग्रामीण संवाद किया.
  7. 12 अगस्त को सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया.
  8. 14 सितंबर को सागर जिले के बीना में प्लांट का भूमिपूजन करेंगे.
  9. 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में एकात्म धाम का लोकार्पण करेंगे.
  10. आने वाले महीनों में मोदी के मध्यप्रदेश के दौरे और होंगे, जिसमें चुनावी सभाएं और रैलियां होंगी.

भोपाल। आज यानि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल परिसर का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नर्मदापुरम में 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री इंदौर में दो आईटी पार्क और राज्य भर में छह नए औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे.

बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला: राज्य में औद्योगिक विकास को एक प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान करने की पहल के अंतर्गत, प्रधानमंत्री भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे. इस अत्याधुनिक रिफाइनरी को लगभग 49,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. यह लगभग 1200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन करेगी. जो कपड़ा, पैकेजिंग, फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घटक हैं. इससे देश की आयात निर्भरता कम होगी और यह प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम होगा. इस व्‍यापक परियोजना से रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा और पेट्रोलियम क्षेत्र में छोटे उद्यमों के विकास को बढ़ावा मिलेगा.

MP में बनेंगे 6 नए औद्योगिक क्षेत्र: कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री नर्मदापुरम जिले में 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' में दस परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें इंदौर में दो आईटी पार्क, रतलाम में एक मेगा औद्योगिक पार्क और पूरे मध्य प्रदेश में छह नए औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं. 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' नर्मदापुरम को 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा और यह क्षेत्र में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन की दिशा में बड़ी पहल होगी. लगभग 550 करोड़ की लागत से इंदौर में बनने वाले 'आईटी पार्क-3 और 4 से सूचना प्रौद्योगिकी और आईटीईएस क्षेत्र को प्रोत्‍साहन मिलेगा और इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

रतलाम में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा: रतलाम में 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मेगा इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा. इसे कपड़ा, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनाने की अवधारणा की गई है. यह पार्क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से बेहतर तरीके से जुड़ा होगा और पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा. इससे युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. राज्य में संतुलित क्षेत्रीय विकास और समान रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगभग 310 करोड़ रुपये की लागत से शाजापुर, गुना, मऊगंज, आगर मालवा, नर्मदापुरम और मक्सी में छह नए औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किए जाएंगे.

Also Read:

मोदी के MP दौरे और सभाएं

  1. 17 सितंबर 2022 को कूनो में चीतों को छोड़ने के लिए आए.
  2. 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन में महाकाल लोक परिसर का लोकार्पण.
  3. 1 अप्रैल 2023 को भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
  4. 24 अप्रैल 2023 को रीवा में पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित किया.
  5. 27 जून को भोपाल में वंदेभारत ट्रेन शुभारंभ व कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल.
  6. 1 जुलाई को शहडोल में आयुष्मान कार्ड धारक व ग्रामीण संवाद किया.
  7. 12 अगस्त को सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया.
  8. 14 सितंबर को सागर जिले के बीना में प्लांट का भूमिपूजन करेंगे.
  9. 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में एकात्म धाम का लोकार्पण करेंगे.
  10. आने वाले महीनों में मोदी के मध्यप्रदेश के दौरे और होंगे, जिसमें चुनावी सभाएं और रैलियां होंगी.
Last Updated : Sep 14, 2023, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.