ETV Bharat / state

PM Modi Visit Bhopal: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे भोपाल, जन आशीर्वाद यात्रा का करेंगे समापन, कार्यकर्ता महाकुंभ में होंगे शामिल - एमपी विधानसभा चुनाव 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां जन आशीर्वाद यात्रा का समापन करेंगे. जानिए पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम...

PM Modi Visit Bhopal
एमपी आ रहे हैं पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 4:47 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 10:59 AM IST

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समापन करेंगे. इसके लिए पीएम मोदी भोपाल पहुंच गए हैं. कार्यकर्ता महाकुंभ के इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने जमकर तैयारियां की है. इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी अपने ही पुराने मेगा शो के रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी कर रही है. 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने पीएम मोदी की सभा में अपने करीब 5 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का दावा किया था. बीजेपी का दावा है कि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में इससे भी ज्यादा कार्यकर्ता जुटेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में 1 घंटे 10 मिनिट तक रहेंगे.

1 घंटे 10 मिनिट तक जंबूरी मैदान में रहेंगे पीएम मोदी: कार्यकर्ता महाकुंभ... बीजेपी द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही आशीर्वाद यात्रा का आखिरी चरण. इस महाकुंभ में बीजेपी ने अपने प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है. बीजेपी ने इसके लिए लोगों को आमंत्रित करने जन जागरण रैली भी निकाली है. मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में घर-घर पीले चावल का वितरण कर कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने आमंत्रित किया. बताया जा रहा है कि भोपाल के जम्बूरी मैदान पर होने जा रहे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह ठीक 11 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर उतरे.

  1. भोपाल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शिवराज सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगवानी की.
  2. पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट से स्टेट हैंगर पर पहुंचे. जहां नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री भूपेन्द्र सिंह उनका स्वागत किया. पीएम मोदी 11ः15 पर स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से जम्बूरी मैदान के लिए रवाना होंगे.
  3. पीएम मोदी 11:20 बजे जम्बूरी मैदान पर पहुंचेंगे.
  4. प्रधानमंत्री मोदी 11 बजकर 30 मिनिट पर जम्बूरी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. वे यहां 12 बजकर 40 मिनिट तक यानी करीब 1 घंटे 10 मिनिट तक रुकेंगे.
  5. पीएम मोदी 12:45 पर कार्यक्रम स्थल से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

कार्यकर्ताओं के लिए बनाए बड़े डोम: कार्यकर्ता महाकुंभ में कार्यकर्ताओं के लिए 3 बड़े-बड़े डोम बनाए गए हैं. इसमें पांच लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा डोम के बाहर भी बड़े संख्या में कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है. बीजेपी के मुताबिक 2018 में जम्बूरी मैदान पर 5 लाख कार्यकर्ता जुटे थे, लेकिन इस बार 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अभी तक 11 लाख कार्यकर्ताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है.

यहां पढ़ें...

PM Modi Visit MP
सीएम ने तैयारियों का लिया निरीक्षण

25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती: जन आशीर्वाद यात्रा के समापन के मौके पर प्रदेश भर में निकाली जा रही यात्राएं कार्यकर्ता महाकुंभ में आकर खत्म होंगे. इन यात्राओं में शामिल हुए रथ में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी है. कार्यक्रम में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी ध्वज सौंपकर उनका अभिनंदन भी करेंगे. यह अभिनंदन पिछले दिनों संसद में महिला आरक्षण बिल को लेकर किया जाएगा.

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समापन करेंगे. इसके लिए पीएम मोदी भोपाल पहुंच गए हैं. कार्यकर्ता महाकुंभ के इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने जमकर तैयारियां की है. इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी अपने ही पुराने मेगा शो के रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी कर रही है. 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने पीएम मोदी की सभा में अपने करीब 5 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का दावा किया था. बीजेपी का दावा है कि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में इससे भी ज्यादा कार्यकर्ता जुटेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में 1 घंटे 10 मिनिट तक रहेंगे.

1 घंटे 10 मिनिट तक जंबूरी मैदान में रहेंगे पीएम मोदी: कार्यकर्ता महाकुंभ... बीजेपी द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही आशीर्वाद यात्रा का आखिरी चरण. इस महाकुंभ में बीजेपी ने अपने प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है. बीजेपी ने इसके लिए लोगों को आमंत्रित करने जन जागरण रैली भी निकाली है. मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में घर-घर पीले चावल का वितरण कर कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने आमंत्रित किया. बताया जा रहा है कि भोपाल के जम्बूरी मैदान पर होने जा रहे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह ठीक 11 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर उतरे.

  1. भोपाल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शिवराज सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगवानी की.
  2. पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट से स्टेट हैंगर पर पहुंचे. जहां नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री भूपेन्द्र सिंह उनका स्वागत किया. पीएम मोदी 11ः15 पर स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से जम्बूरी मैदान के लिए रवाना होंगे.
  3. पीएम मोदी 11:20 बजे जम्बूरी मैदान पर पहुंचेंगे.
  4. प्रधानमंत्री मोदी 11 बजकर 30 मिनिट पर जम्बूरी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. वे यहां 12 बजकर 40 मिनिट तक यानी करीब 1 घंटे 10 मिनिट तक रुकेंगे.
  5. पीएम मोदी 12:45 पर कार्यक्रम स्थल से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

कार्यकर्ताओं के लिए बनाए बड़े डोम: कार्यकर्ता महाकुंभ में कार्यकर्ताओं के लिए 3 बड़े-बड़े डोम बनाए गए हैं. इसमें पांच लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा डोम के बाहर भी बड़े संख्या में कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है. बीजेपी के मुताबिक 2018 में जम्बूरी मैदान पर 5 लाख कार्यकर्ता जुटे थे, लेकिन इस बार 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अभी तक 11 लाख कार्यकर्ताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है.

यहां पढ़ें...

PM Modi Visit MP
सीएम ने तैयारियों का लिया निरीक्षण

25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती: जन आशीर्वाद यात्रा के समापन के मौके पर प्रदेश भर में निकाली जा रही यात्राएं कार्यकर्ता महाकुंभ में आकर खत्म होंगे. इन यात्राओं में शामिल हुए रथ में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी है. कार्यक्रम में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी ध्वज सौंपकर उनका अभिनंदन भी करेंगे. यह अभिनंदन पिछले दिनों संसद में महिला आरक्षण बिल को लेकर किया जाएगा.

Last Updated : Sep 25, 2023, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.