भोपाल। आजकल शादी कार्ड के जरिये लोग आगंतुकों के लिए कोई न कोई मैसेज जरुर छोड़ रहे हैं. कोई पर्यावरण बचाने के लिए अपील कर रहा है तो कोई राजनीतिक पार्टियों के लिए कुछ छपवा रहा है. वहीं चर्चा में रहे भोपाल के तुलसा यादव गुड़िया के शादी कार्ड की पीएम मोदी ने स्वंय प्रशंसा की है. तुलसा के शादी कार्ड में अतिथियों से बीजेपी को वोट देने की अपील की गई थी.
राजधानी भोपाल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पुलिस चौकी के पीछे बैरसिया रोड पर रहने वाले कमलेश यादव की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र उनके घर पर पहुंचा. प्रधानमंत्री कार्यालय से आए हुए इस पत्र को देखकर कमलेश कुछ देर के लिए तो चौंक गए लेकिन पत्र खोलने के बाद उन्हें है बेहद प्रसन्नता हो रही है.
शादी का कार्ड छपवाने वाले कमलेश यादव का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री ने स्वयं पत्र लिखकर मेरी बहन को दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी है, तो वहीं उन्होंने पत्र में मेरे द्वारा जो शादी का कार्ड तैयार किया गया था उसकी भी तारीफ की है. क्योंकि मैंने अपनी बहन की शादी के कार्ड में केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया था. साथ ही हमने कार्ड में आने वाले सभी मेहमानों से अनुरोध किया था कि उपहार स्वरूप केवल लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दीजिए और फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाइए. मीडिया के माध्यम से चलाई गई खबर का असर यह हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए अब हमें पत्र लिखकर इस कार्य के लिए बधाई दी है.
कमलेश ने बताया कि पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि आयुष्मान तुलसा संघ चरणजीव धन सिंह के विवाह का निमंत्रण पत्र पाकर प्रसन्नता हुई. परिवार की खुशी में शामिल होने का न्योता देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. निमंत्रण पत्र के साथ आपने जिस तरह सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुई पत्रिका सभी जगह भेजी है वह सराहनीय है. देश का एक सजग नागरिक होने के नाते आप ने सामाजिक सरोकार के विषयों को दूसरों से साझा करने का एक अच्छा प्रयास किया है. यह शुभ अवसर नव दंपत्ति के जीवन और दोनों परिवारों के बीच ढेरों खुशियां आएं. इसी कामना के साथ ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं स्नेह और आशीर्वाद सहित आपका नरेंद्र मोदी लिखा गया है.
कमलेश का कहना है कि वह पत्र पाने के बाद बेहद अभिभूत है क्योंकि देश का प्रधानमंत्री एक आम आदमी को इस तरह से पत्र लिखें यह सपने के सच होने जैसा है. मुझे बेहद खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री ने उस कार्ड की तारीफ की है जो मैंने अपनी बहन की शादी के समय छपवाया था. मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने एक आम आदमी को इतनी तवज्जो दी है.