ETV Bharat / state

PM मोदी ने दी 3 FM रेडियो स्टेशन की सौगात, बीजेपी का बंदोबस्त 64 हजार से ज्यादा बूथों पर सुनी जाएगी 'मन की बात' - मन की बात का 100वां एपिसोड

मन की बात कार्यक्रम से पीएम मोदी ने एमपी के 3 जिलों दमोह, कटनी, पन्ना को FM रेडियो स्टेशन की सौगात दी है. 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाले 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए बीजेपी ने 64 हजार बूथों पर व्यवस्था जमाई है.

PM Modi man ki bat
पीएम मोदी मन की बात
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 8:49 PM IST

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा

भोपाल। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपीसोड को ऐतिहासिक बनाने मध्यप्रदेश बीजेपी ने बड़ी तैयारियां की हैं. पीएम की मन की बात के प्रसारण के पहले एमपी में पन्ना कटनी और दमोह में एफएम रेडियो स्टेशन की वर्चुअल शुरुआत की गई. पीएम मोदी ने कहा कि ऑल इंडिया रेडियो के जो 91 नए एफएम ट्रांसमीटर्स की शुरुआत की जा रही है. देश भर के 85 जिलों से हो रही ये शुरुआत दो करोड़ लोगों लिए बड़ी सौगात है. इधर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सौवें एपीसोड को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटी प्रदेश बीजेपी 64 हजार से ज्यादा बूथों पर मन की बात को सुनने का इंतजाम करने जा रही है.

64 हजार से ज्यादा बूथों पर लोग सुनेंगे मन की बात: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी 64 हजार 100 बूथों और 25 हजार चिह्नित स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. इन कार्यक्रमों में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समाज के प्रबुद्धजनों, खिलाड़ियों, स्वच्छता कर्मियों, कलाकारों, अग्रणी किसानों, रचनात्मक काम करने वालों तथा आम नागरिकों के साथ इस कार्यक्रम को सुनेंगे.

कांग्रेस के खून में जहर भरा: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर कहा कि विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अभद्र भाषा का उपयोग कर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस के खून में ही जहर भरा है और कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे, दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेता अपने शब्दों के जरिए इसी जहर को उगलने का काम कर रहे हैं. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के इसी जहरीले व्यवहार के चलते देश और प्रदेश की जनता उसे इनकार रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर विपक्षी जितने प्रहार करते हैं उनसे मोदी जी की ताकत बढ़ती है.

Also Read

झूठा है कांग्रेस का वचनपत्र: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र झूठा पत्र है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें 15 महीने की सरकार में पूरा नहीं किया. मध्यप्रदेश को 2003 के पूर्व मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह ने दुरावस्था के दौर में पहुंचा दिया था. कांग्रेस की 15 महीने की सरकार जिसके मुख्यमंत्री कमलनाथ थे, वो इन्हीं मिस्टर बंटाढार के इशारों पर चलती थी. कांग्रेस की उस सरकार ने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठे वादों को मध्यप्रदेश की जनता भली-भांति जानती है. इसलिए कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश को बीमारू से विकसित राज्य बनाया और हमारा संकल्प मध्यप्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश बनाने का है.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा

भोपाल। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपीसोड को ऐतिहासिक बनाने मध्यप्रदेश बीजेपी ने बड़ी तैयारियां की हैं. पीएम की मन की बात के प्रसारण के पहले एमपी में पन्ना कटनी और दमोह में एफएम रेडियो स्टेशन की वर्चुअल शुरुआत की गई. पीएम मोदी ने कहा कि ऑल इंडिया रेडियो के जो 91 नए एफएम ट्रांसमीटर्स की शुरुआत की जा रही है. देश भर के 85 जिलों से हो रही ये शुरुआत दो करोड़ लोगों लिए बड़ी सौगात है. इधर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सौवें एपीसोड को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटी प्रदेश बीजेपी 64 हजार से ज्यादा बूथों पर मन की बात को सुनने का इंतजाम करने जा रही है.

64 हजार से ज्यादा बूथों पर लोग सुनेंगे मन की बात: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी 64 हजार 100 बूथों और 25 हजार चिह्नित स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. इन कार्यक्रमों में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समाज के प्रबुद्धजनों, खिलाड़ियों, स्वच्छता कर्मियों, कलाकारों, अग्रणी किसानों, रचनात्मक काम करने वालों तथा आम नागरिकों के साथ इस कार्यक्रम को सुनेंगे.

कांग्रेस के खून में जहर भरा: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर कहा कि विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अभद्र भाषा का उपयोग कर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस के खून में ही जहर भरा है और कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे, दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेता अपने शब्दों के जरिए इसी जहर को उगलने का काम कर रहे हैं. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के इसी जहरीले व्यवहार के चलते देश और प्रदेश की जनता उसे इनकार रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर विपक्षी जितने प्रहार करते हैं उनसे मोदी जी की ताकत बढ़ती है.

Also Read

झूठा है कांग्रेस का वचनपत्र: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र झूठा पत्र है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें 15 महीने की सरकार में पूरा नहीं किया. मध्यप्रदेश को 2003 के पूर्व मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह ने दुरावस्था के दौर में पहुंचा दिया था. कांग्रेस की 15 महीने की सरकार जिसके मुख्यमंत्री कमलनाथ थे, वो इन्हीं मिस्टर बंटाढार के इशारों पर चलती थी. कांग्रेस की उस सरकार ने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठे वादों को मध्यप्रदेश की जनता भली-भांति जानती है. इसलिए कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश को बीमारू से विकसित राज्य बनाया और हमारा संकल्प मध्यप्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश बनाने का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.