ETV Bharat / state

PM Modi ने सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को किया माफ ! पीएम के मंच पर मौजूद रहीं भोपाल की सांसद

भोपाल (Bhopal) के जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान और 9 कैबिनेट मंत्री मौजूद थे. वहीं भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (MP Pragya Thakur) भी मंच पर दिखाई दीं. जिसे लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.

PM Modi
पीएम के मंच पर मौजूद रहीं भोपाल की सांसद
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 9:29 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में सोमवार को राजनीतिक हलचलें तेज रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को भोपाल के दौरे पर रहें. उन्होंने जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस पर जनजातीय सम्मेलन में शिरकत की. कार्यक्रम के मंच पर प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर सहित 9 कैबिनेट मंत्री मौजूद थे. इस दौरान भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी प्रधानमंत्री के साथ मंच पर दिखाई दीं.

PM Modi
पीएम के मंच पर मौजूद रहीं भोपाल की सांसद

MP में एक दिन में 2 आदिवासी सम्मेलन, एक PM का मेगा शो तो दूसरा कांग्रेस का फ्लॉप शो

पीएम मोदी के साथ मंच पर दिखीं सांसद प्रज्ञा

आदिवासियों के महानायक बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जयंती को सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस के तौर पर मनाया. इसे लेकर प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के जंबूरी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन को लेकर जहां शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने भरपूर तैयारी कर रखी थी. वहीं कार्यक्रम में पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी आदिवासी रंग में रंगे नजर आये. इस दौरान सम्मेलन के मंच पर कई माननीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया. बड़ी बात ये थी कि मंच पर भोपाल (Bhopal) से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर (MP Pragya Thakur) भी नजर आयीं. भोपाल की सांसद होने के नाते प्रज्ञा ठाकुर भी वहां परंपरा के मुताबिक मौजूद रहीं.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , जिस प्रज्ञा ठाकुर को गोडसे को देशभक्त बताने पर कभी भी मन से माफ़ नही करने की बात कह चुके है , वो आज उनके साथ मंच पर मौजूद थी…? pic.twitter.com/zBQztMyHiI

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने उठाए सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ भोपाल (Bhopal) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Pragya Thakur) के मंच साझा करने पर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने मंच की एक फोटो शेयर की है. अपने ट्विटर हैंडल से पीएम के साथ साध्वी प्रज्ञा की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिस प्रज्ञा ठाकुर को गोडसे को देशभक्त बताने पर कभी भी मन से माफ़ नहीं करने की बात कह चुके हैं, वो आज उनके साथ मंच पर मौजूद थीं…?

पीएम ने कभी माफ नहीं कर पाने की कही थी बात

गौर करने वाली बात ये है कि साल 2019 में गोडसे को लेकर प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Pragya Thakur) के विवादित बयान पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा था कि मैं उन्हें मन से कभी माफ़ नहीं कर पाऊंगा. प्रज्ञा सिंह के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा, ‘गांधी जी, गोडसे के बारे में जो भी बातें कही गई हैं, जो भी बयान दिए गए हैं, ये भयंकर ख़राब हैं. ये घृणा के लायक हैं, आलोचना के लायक हैं. सभ्य समाज के भीतर इस तरह की भाषा नहीं चलती है. इस तरह की सोच नहीं चल सकती इसलिए ऐसा करने वालों को सौ बार सोचना पड़ेगा. उन्होंने माफी मांग ली, अलग बात है लेकिन मैं उन्हें मन से माफ नहीं कर पाऊंगा.’

क्या कहा था साध्वी प्रज्ञा ने

साल 2019 में साध्वी प्रज्ञा (MP Pragya Thakur) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. उन्होंने कहा था कि, 'नाथूराम गोडसे' एक 'देशभक्त' थे, 'देशभक्त' हैं और 'देशभक्त' रहेंगे. उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने भीतर देखना चाहिए, ऐसे लोगों को इन चुनावों में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में सोमवार को राजनीतिक हलचलें तेज रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को भोपाल के दौरे पर रहें. उन्होंने जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस पर जनजातीय सम्मेलन में शिरकत की. कार्यक्रम के मंच पर प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर सहित 9 कैबिनेट मंत्री मौजूद थे. इस दौरान भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी प्रधानमंत्री के साथ मंच पर दिखाई दीं.

PM Modi
पीएम के मंच पर मौजूद रहीं भोपाल की सांसद

MP में एक दिन में 2 आदिवासी सम्मेलन, एक PM का मेगा शो तो दूसरा कांग्रेस का फ्लॉप शो

पीएम मोदी के साथ मंच पर दिखीं सांसद प्रज्ञा

आदिवासियों के महानायक बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जयंती को सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस के तौर पर मनाया. इसे लेकर प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के जंबूरी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन को लेकर जहां शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने भरपूर तैयारी कर रखी थी. वहीं कार्यक्रम में पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी आदिवासी रंग में रंगे नजर आये. इस दौरान सम्मेलन के मंच पर कई माननीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया. बड़ी बात ये थी कि मंच पर भोपाल (Bhopal) से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर (MP Pragya Thakur) भी नजर आयीं. भोपाल की सांसद होने के नाते प्रज्ञा ठाकुर भी वहां परंपरा के मुताबिक मौजूद रहीं.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , जिस प्रज्ञा ठाकुर को गोडसे को देशभक्त बताने पर कभी भी मन से माफ़ नही करने की बात कह चुके है , वो आज उनके साथ मंच पर मौजूद थी…? pic.twitter.com/zBQztMyHiI

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने उठाए सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ भोपाल (Bhopal) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Pragya Thakur) के मंच साझा करने पर कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने मंच की एक फोटो शेयर की है. अपने ट्विटर हैंडल से पीएम के साथ साध्वी प्रज्ञा की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिस प्रज्ञा ठाकुर को गोडसे को देशभक्त बताने पर कभी भी मन से माफ़ नहीं करने की बात कह चुके हैं, वो आज उनके साथ मंच पर मौजूद थीं…?

पीएम ने कभी माफ नहीं कर पाने की कही थी बात

गौर करने वाली बात ये है कि साल 2019 में गोडसे को लेकर प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Pragya Thakur) के विवादित बयान पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा था कि मैं उन्हें मन से कभी माफ़ नहीं कर पाऊंगा. प्रज्ञा सिंह के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा, ‘गांधी जी, गोडसे के बारे में जो भी बातें कही गई हैं, जो भी बयान दिए गए हैं, ये भयंकर ख़राब हैं. ये घृणा के लायक हैं, आलोचना के लायक हैं. सभ्य समाज के भीतर इस तरह की भाषा नहीं चलती है. इस तरह की सोच नहीं चल सकती इसलिए ऐसा करने वालों को सौ बार सोचना पड़ेगा. उन्होंने माफी मांग ली, अलग बात है लेकिन मैं उन्हें मन से माफ नहीं कर पाऊंगा.’

क्या कहा था साध्वी प्रज्ञा ने

साल 2019 में साध्वी प्रज्ञा (MP Pragya Thakur) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. उन्होंने कहा था कि, 'नाथूराम गोडसे' एक 'देशभक्त' थे, 'देशभक्त' हैं और 'देशभक्त' रहेंगे. उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने भीतर देखना चाहिए, ऐसे लोगों को इन चुनावों में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.