भोपाल। PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 15 नवंबर को भोपाल (Bhopal) के दौरे पर आएंगे. उनके आगमन से एक दिन पहले एसपीजी के नेतृत्व में काफिले की फाइनल रिहर्सल की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंबूरी मैदान से हेलीकॉप्टर से बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (Barkatullah University) के हेलीपैड पर उतरेंगे और उसके बाद सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन (Kamlapati Railway Station) के उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री का काफिला करीब 32 गाड़ियों का होगा, जिसमें से एक काली गाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवार होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के काफिले में करीब 32 गाड़ियां होंगी. जिसमें सबसे आगे फॉलो गाड़ी होती है जो करीब 100 मीटर आगे चलती है. इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला शुरू होता है. काफिला बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (Barkatullah University) के ज्ञान विज्ञान भवन से शुरू होगा और उसके बाद हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक आएगा. कार्यक्रम के बाद हबीबगंज रेलवे स्टेशन से वापस बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की ज्ञान विज्ञान भवन पहुंचेगा.
PM Modi Bhopal Visit: 13 आदिवासी नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, इन योजनाओं की करेंगे घोषणा
पीएम के काफिले के लिए दिल्ली से आई खास गाड़ियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. प्रधानमंत्री के काफिले के लिए दिल्ली से 5 स्पेशल काली गाड़ियां बुलाई गई हैं. यह कार्य हाईटेक फीचर से लैस होती हैं. इन गाड़ियों की लिस्ट में रेंज रोवर से लेकर लैंड क्रूजर और टोयोटा फॉर्च्यूनर, mercedes-benz स्प्रिंटर बेन भी शामिल है. इस वाहन को मेडिकल सपोर्ट के लिए रखा जाता है, ताकि किसी हादसे में यदि कोई नुकसान पहुंचता है तो इस वैन में तमाम सुविधाएं मौजूद होती हैं.
- पीएम के काफिले में एक जैमर गाड़ी भी शामिल है जो सड़क के दोनों तरफ करीब 100 मीटर के दायरे में किसी भी डिवाइस को डिफ्यूज करने में सक्षम होती है.
- काफिले में एक डमी कार भी चलती है जिससे नापाक इरादे रखने वाले लोगों को गुमराह किया जा सके.
- काफिले में दिल्ली से आई सभी पांचों गाड़ियां काले रंग की है और सिर्फ एसपीजी को ही पता होता है कि प्रधानमंत्री किस गाड़ी में बैठेंगे.
- प्रधानमंत्री के काफिले वाली गाड़ियां 4 दिन पहले ही विशेष विमान से भोपाल लाई गई हैं और प्रधानमंत्री के रवाना होने के साथ ही यह गाड़ियां भी वापस भेज दी जाएगी.
इसलिए खास होती है पीएम की गाड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी बेहद ही खास होती है. अगर कोई आतंकी प्रधानमंत्री की गाड़ी तक पहुंच भी जाए या कोई इस पर हमला भी करें तो गाड़ी के अंदर कोई नुकसान नहीं पहुंच सकता.
- प्रधानमंत्री की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज वाली कार और काफिले की बाकी पांचों गाड़ियां बुलेट प्रूफ होती हैं.
थ्री लेयर्ड वाली सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पर खास फोकस है. पीएम के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है. इसमें आंतरिक सुरक्षा के पहले घेरे में SPG कमांडो होंगे, जबकि दूसरी-तीसरी सुरक्षा में MP ATS के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के साथ और सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स के जवान शामिल रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए हॉक फोर्स के कमांडो भी पुलिस को मिले हैं. साथ ही केंद्रीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. SPG ही सभी सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देगी. इनके साथ-साथ 3 IG, 5 DIG, 20 एसपी (SP), 40 एडिशनल SP, 90 डीएसपी (DSP) और 150 इंस्पेक्टरों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.