भोपाल। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) भोपाल आएंगे. इस दौरान पीएम जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम (Janjati Gaurav Diwas Program) में शामिल होने के बाद वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) का उद्घाटन करेंगे. पीएम के कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी का एमपी में यह 18वां दौरा है. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 17 बार मध्य प्रदेश की धरती पर आ चुके है.
कब-कब मध्य प्रदेश आए पीएम मोदी
वर्ष | कार्यक्रम (स्थान) |
2014 | इंदौर इन्वेस्टर्स मीट |
मार्च 2015 | पावर प्लांट का उद्घाटन |
सितंबर 2015 | विश्व हिंदी सम्मेलन |
फरवरी 2016 | किसान सम्मेलन |
अप्रैल 2016 | भीमराव अंबेडकर की जयंती, महू |
मई 2016 | उज्जैन में विश्व हिन्दी सम्मेलन |
अगस्त 2016 | अलीराजपुर में शहीद आजाद की जन्मस्थली पर पहुंचे |
अक्टूबर 2016 | भोपाल के शौर्य स्मारक |
दिसंबर 2016 | सुन्दर लाल पटवा के अंतिम दर्शन में पहुंचे |
मई 2017 | अमरकंटक में नर्मदा सेवा यात्रा |
जून 2018 | राजगढ़ में बांध की सौगात |
फरवरी 2019 | होशंगाबाद और धार पहुंचे |
चुनावी सभाओं में पीएम मोदी | |
16 नवंबर 2018 | ग्वालियर और शहडोल में रैली |
18 नवंबर 2018 | छिंदवाड़ा और इंदौर दौरा |
20 नवंबर 2018 | झाबुआ और रीवा में सभा |
23 नवंबर 2018 | मंदसौर और छतरपुर में रैली |
25 नवंबर 2018 | विदिशा और जबलपुर में सभा |
मोदी के मंच पर 13 आदिवासी नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर प्रदेश की राजधानी में जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं. वहीं प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने वाले नेताओं के नाम भी तय हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मंच पर दो कतारों में 16 नेता मौजूद रहेंगे. इनमें से केवल तीन नेता गैर आदिवासी होंगे, जबकि बाकी 13 नेता आदिवासी रहेंगे. प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी की मौजूदगी में पहली बार किसी सम्मेलन में 60 वर्ष से कम उम्र वाले प्रदेश के 9 आदिवासी नेता मंच पर एक साथ बैठेंगे.
पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था
पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण आदेश भी जिला प्रशासन ने जारी किए हैं. VVIP मूवमेंट को देखते हुए सिक्युरिटी के साथ हेल्थ इमरजेंसी को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं. 15 एंबुलेंस और 60 डॉक्टरों की टीम किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैनात की गई है इसके अलावा अन्य जगहों पर भी डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहेंगीं.
कल यानी 15 नवंबर को भोपाल में 4 घंटे रहेंगे PM MODI, सिक्युरिटी को लेकर कलेक्टर ने जारी किए आदेश