भोपाल। टीम इंडिया ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने जोश हेजलवुड की गेंद पर चौका जड़ कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई है. इस तरह से भारत ने लगातार तीसरे साल बॉर्डर गावस्कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. जो एक बड़ी उपलब्धि है.
वहीं राजधानी भोपाल में खेल प्रेमियों ने प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की है. रणजी ट्रॉफी सहित 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने वाले राहुल बाथम ने खुशी जताते हुए कहा कि टीम में सीनियर प्लेयर नहीं थे. ऐसे में अभी नई टीम ने परफॉर्मेंस दिखाते हुए मैच को जीताया है.
ऋषभ पंत ने नाबाद रहते हुए मैच जिताया
ऋषभ पंत ने 89 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए मैच स्कोर अंतिम दौर तक ले गए और टीम को जीत दिलाई.वे सबसे कम टेस्ट पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. 27 पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल की है. पंत के साथ अंडर-19 खेलने वाले राहुल ने बताया कि ऋषभ ने एक शानदार पारी खेलते हुए अंतिम दौर तक मैच को फिनिश किया है. अभी तक पहले ही मैच में आउट हो जा रहे थे, लेकिन इस मैच में जो शानदार पारी खेली है. वो काबिले तारीफ है.
नई टीम पर जताया भरोसा
राहुल ने बताया कि बार्डर- गावस्कर सीरीज में ज्यादातर प्लेयर चोटिल थे. कप्तान विराट कोहली भी मौजूद नहीं थे. ऐसे अजिंक्य रहाणे ने कुशल नेतृत्व दिखाया है. इस मैच मे किस तरह से नई टीम पर भी विश्वास जताया जा सकता. वही अंडर-19 में खेलने वाले अरबाज ने बताया की इस मैच में अधिकतर प्लेयर चोटिल थे. ऐसे में नई टीम ने अपने को साबित किया है. बहुत कम टेस्ट मैच खेले हुए थे, उसके बाद बहुत अच्छा डेब्यू विदेशी जमीन पर किया है.