भोपाल। संभाग में बड़े स्तर में पौधारोपण किया जाएगा, इसको लेकर भोपाल संभाग आयुक्त कवीन्द्र कियावत ने एक जरूरी बैठक ली. बैठक में संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान सभी को पौधारोपण के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए.
भोपाल संभाग में स्कूलों और आंगनबाड़ियों में हरियाली और पर्यावरण सुधार के लिए सही अर्थों में व्यापक स्वरूप में पौधारोपण कराएं. बारिश पूर्व गुणवत्तायुक्त पौधारोपण करने के लिए सभी तैयारियां जैसे साइट चयन, पौधों का चयन, उपयुक्त आकार का गड्ढा, पौधारोपण के लिए उपयुक्त आकार और किस्म के पौधों की उपलब्धि और पौधों की शत-प्रतिशत उत्तरजीवित्ता के लिए ट्री-गार्ड, नियमित सिंचाई और देखरेख की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
-कवीन्द्र कियावत,संभागायुक्त,भोपाल
CM शिवराज के VIP पौधे, धूप से बचाने के लिए किए जा रहे तमाम जतन
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पौधारोपण
संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में आवश्यक रूप से पौधारोपण करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी जिनमें बाउंड्रीवॉल और गेट हैं, उनमें पर्याप्त स्थान होने पर दो या तीन स्तरों में छायादार एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण करना होगा. सहजन, आम, जामुन, आंवला, पीपल, बरगद जैसे पौधे भी लगाने होंगे. इसके अलावा पर्यावरण सुधार के लिए हर घर में पौधारोपण के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जाएगा. सभी बच्चों को अपने घरों में पौधरोपण के लिए शिक्षक ऑनलाइन क्लास के समय प्रेरित भी करेंगे.