भोपाल। वर्तमान समय में मध्यप्रदेश की सियासत पर पूरे देश की निगाहें टिकी है, हर राज्य के नेताओं के बयान एमपी के सियासी ड्रामे पर आ रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने कहा कि संवैधानिक आधार पर स्पीकर के पास अधिकार है कि वो क्या फैसला लेते हैं. स्पीकर अपने विवेक से फैसला करेगा, न कि किसी के दवाब में कुछ फैसला करेंगे.
पीएल पुनिया ने कहा कि आज सभी की निगाहें स्पीकर के फैसले पर टिकी हैं, पीएल पुनिया ने दावा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पास बहुमत है, भले ही बीजेपी कितना भी खरीद-फरोख्त की राजनीति करें, पुनिया ने कहा कि बीजेपी कितना भी 20-25 करोड़ का प्रलोभन दे, लेकिन कांग्रेस के विधायक टस से मस नहीं होने वाले हैं.