ETV Bharat / state

Pitru Paksha 2021: कब से शुरू हो रहे पितृ पक्ष? जानिए तिथि, श्राद्ध के नियम, विधि और महत्व - pitru paksha,

हिंदू धर्म में मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष (Pitru Paksha) याने श्राद्ध के दौरान पूर्वजों को याद कर दान धर्म किया जाता है. माना जाता है कि पितृ पक्ष में किए गए कार्यों से पूर्वजों की आत्मा को तो शांति प्राप्त होती ही है. इस साल श्राद्ध 20 सितंबर से होकर 6 अक्टूबर को समाप्त होंगे.

Pitru Paksha 2021
Pitru Paksha 2021
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 5:24 PM IST

हैदराबाद। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से सोलह दिवसीय श्राद्ध (पितृ पक्ष) प्रारंभ होते हैं, इस साल 20 सितंबर से श्राद्ध (Shradh) की शुरुआत हो जाएगी. आश्विन महीने की अमावस्या को यानि 6 अक्टूबर बुधवार को श्राद्ध समाप्त होंगे. श्राद्ध को महालय या पितृ पक्ष (Pitru Paksha) के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक श्राद्ध शब्द श्रद्धा से बना है, जिसका मतलब है पितरों के प्रति श्रद्धा भाव.

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक हमारे अंदर हमारे पितरों के अंश हैं, जिसके कारण हम उनके ऋणी होते हैं. यही ऋण उतारने के लिए श्राद्ध कर्म किए जाते हैं. पिता के जिस शुक्राणु के साथ जीव माता के गर्भ में जाता है, उसमें 84 अंश होते हैं, जिनमें से 28 अंश तो शुक्रधारी पुरुष के खुद के भोजनादि से उपार्जित होते हैं और 56 अंश पूर्व पुरुषों के रहते हैं.

उनमें से भी 21 उसके पिता के, 15 अंश पितामह के, 10 अंश प्रपितामाह के, 6 अंश चतुर्थ पुरुष के, 3 पंचम पुरुष के और एक षष्ठ पुरुष के होते हैं. इस तरह सात पीढ़ियों तक वंश के सभी पूर्वजों के रक्त की एकता रहती है, लिहाजा श्राद्ध या पिंडदान मुख्यतः तीन पीढ़ियों तक के पितरों को दिया जाता है. पितृ पक्ष में किए गए कार्यों से पूर्वजों की आत्मा को तो शांति प्राप्त होती ही है, साथ ही कर्ता को भी पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है.

Ganesh Utsav 2021: श्री गणेश को वरदान देने के बाद करना पड़ा था असुर का संहार, इसलिए नाम पड़ा 'विघ्नराज'

कब से शुरू हो रहे पितृ पक्ष

पितृ पक्ष 20 सितंबर 2021 से प्रारंभ हो रहे हैं. यह 6 अक्टूबर को अमावस्या तिथि के साथ समाप्त होंगे.

क्या है श्राद्ध?

श्राद्ध के बारे में हरवंश पुराण में बताया गया है कि भीष्म पितामह ने युधिष्ठिर को बताया था कि श्राद्ध करने वाला व्यक्ति दोनों लोकों में सुख प्राप्त करता है. श्राद्ध से प्रसन्न होकर पितर धर्म को चाहने वालों को धर्म, संतान को चाहने वाले को संतान, कल्याण चाहने वाले को कल्याण जैसे इच्छानुसार वरदान देते हैं. ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध के दौरान जो हम दान पूर्वजों को देते है वो श्राद्ध कहलाता है. जिनका देहांत हो चुका है और वे सभी इन दिनों में अपने सूक्ष्म रूप के साथ धरती पर आते हैं. अपने परिजनों का तर्पण स्वीकार करते हैं.

श्राद्ध की तिथियां

पहला श्राद्ध: पूर्णिमा श्राद्ध, 20 सितंबर 2021, दिन सोमवार
दूसरे श्राद्ध: प्रतिपदा श्राद्ध, 21 सितंबर 2021, दिन मंगलवार
तीसरे श्राद्ध: द्वितीय श्राद्ध, 22 सितंबर 2021, दिन बुधवार
तृतीया श्राद्ध: 23 सितंबर 2021, दिन गुरूवार
चतुर्थी श्राद्ध: 24 सितंबर 2021, दिन शुक्रवार
महाभरणी श्राद्ध: 24 सितंबर 2021, दिन शुक्रवार
पंचमी श्राद्ध: 25 सितंबर 2021, दिन शनिवार
षष्ठी श्राद्ध: 27 सितंबर 2021, दिन सोमवार
सप्तमी श्राद्ध: 28 सितंबर 2021, दिन मंगलवार
अष्टमी श्राद्ध: 29 सितंबर 2021, दिन बुधवार
नवमी श्राद्ध (मातृनवमी): 30 सितंबर 2021, दिन गुरुवार
दशमी श्राद्ध: 1 अक्टूबर 2021, दिन शुक्रवार
एकादशी श्राद्ध: 2 अक्टूबर 2021, दिन शनिवार
द्वादशी श्राद्ध, संन्यासी, यति, वैष्णवजनों का श्राद्ध: 3 अक्टूबर 2021, दिन रविवार
त्रयोदशी श्राद्ध: 4 अक्टूबर 2021, सोमवार
चतुर्दशी श्राद्ध: 5 अक्टूबर 2021, मंगलवार
अमावस्या श्राद्ध, अज्ञात तिथि पितृ श्राद्ध, सर्वपितृ अमावस्या समापन: 6 अक्टूबर 2021, बुधवार

Bhadrapad Purnima: जानें किस दिन है भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, पूजा से मिलेगा विशेष पुण्य

पितृ पक्ष से जुड़ी पौराणिक कथा

जब महाभारत के युद्ध में कर्ण का निधन हो गया था और उनकी आत्मा स्वर्ग पहुंच गई, तो उन्हें रोजाना खाने के लिए सोना और गहने दिए गए. इस बात से निराश होकर कर्ण की आत्मा ने इंद्र देव से इसका कारण पूछा. तब इंद्र ने कर्ण को बताया कि आपने अपने पूरे जीवन में सोने के आभूषणों को दूसरों को दान किया, लेकिन कभी भी अपने पूर्वजों को नहीं दिया. तब कर्ण ने उत्तर दिया कि वह अपने पूर्वजों के बारे में नहीं जानता है. उसे सुनने के बाद, भगवान इंद्र ने उसे 15 दिनों की अवधि के लिए पृथ्वी पर वापस जाने की अनुमति दी. ताकि वह अपने पूर्वजों को भोजन दान कर सके. तब से इसी 15 दिन की अवधि को पितृ पक्ष के रूप में जाना जाता है.

हैदराबाद। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से सोलह दिवसीय श्राद्ध (पितृ पक्ष) प्रारंभ होते हैं, इस साल 20 सितंबर से श्राद्ध (Shradh) की शुरुआत हो जाएगी. आश्विन महीने की अमावस्या को यानि 6 अक्टूबर बुधवार को श्राद्ध समाप्त होंगे. श्राद्ध को महालय या पितृ पक्ष (Pitru Paksha) के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक श्राद्ध शब्द श्रद्धा से बना है, जिसका मतलब है पितरों के प्रति श्रद्धा भाव.

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक हमारे अंदर हमारे पितरों के अंश हैं, जिसके कारण हम उनके ऋणी होते हैं. यही ऋण उतारने के लिए श्राद्ध कर्म किए जाते हैं. पिता के जिस शुक्राणु के साथ जीव माता के गर्भ में जाता है, उसमें 84 अंश होते हैं, जिनमें से 28 अंश तो शुक्रधारी पुरुष के खुद के भोजनादि से उपार्जित होते हैं और 56 अंश पूर्व पुरुषों के रहते हैं.

उनमें से भी 21 उसके पिता के, 15 अंश पितामह के, 10 अंश प्रपितामाह के, 6 अंश चतुर्थ पुरुष के, 3 पंचम पुरुष के और एक षष्ठ पुरुष के होते हैं. इस तरह सात पीढ़ियों तक वंश के सभी पूर्वजों के रक्त की एकता रहती है, लिहाजा श्राद्ध या पिंडदान मुख्यतः तीन पीढ़ियों तक के पितरों को दिया जाता है. पितृ पक्ष में किए गए कार्यों से पूर्वजों की आत्मा को तो शांति प्राप्त होती ही है, साथ ही कर्ता को भी पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है.

Ganesh Utsav 2021: श्री गणेश को वरदान देने के बाद करना पड़ा था असुर का संहार, इसलिए नाम पड़ा 'विघ्नराज'

कब से शुरू हो रहे पितृ पक्ष

पितृ पक्ष 20 सितंबर 2021 से प्रारंभ हो रहे हैं. यह 6 अक्टूबर को अमावस्या तिथि के साथ समाप्त होंगे.

क्या है श्राद्ध?

श्राद्ध के बारे में हरवंश पुराण में बताया गया है कि भीष्म पितामह ने युधिष्ठिर को बताया था कि श्राद्ध करने वाला व्यक्ति दोनों लोकों में सुख प्राप्त करता है. श्राद्ध से प्रसन्न होकर पितर धर्म को चाहने वालों को धर्म, संतान को चाहने वाले को संतान, कल्याण चाहने वाले को कल्याण जैसे इच्छानुसार वरदान देते हैं. ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध के दौरान जो हम दान पूर्वजों को देते है वो श्राद्ध कहलाता है. जिनका देहांत हो चुका है और वे सभी इन दिनों में अपने सूक्ष्म रूप के साथ धरती पर आते हैं. अपने परिजनों का तर्पण स्वीकार करते हैं.

श्राद्ध की तिथियां

पहला श्राद्ध: पूर्णिमा श्राद्ध, 20 सितंबर 2021, दिन सोमवार
दूसरे श्राद्ध: प्रतिपदा श्राद्ध, 21 सितंबर 2021, दिन मंगलवार
तीसरे श्राद्ध: द्वितीय श्राद्ध, 22 सितंबर 2021, दिन बुधवार
तृतीया श्राद्ध: 23 सितंबर 2021, दिन गुरूवार
चतुर्थी श्राद्ध: 24 सितंबर 2021, दिन शुक्रवार
महाभरणी श्राद्ध: 24 सितंबर 2021, दिन शुक्रवार
पंचमी श्राद्ध: 25 सितंबर 2021, दिन शनिवार
षष्ठी श्राद्ध: 27 सितंबर 2021, दिन सोमवार
सप्तमी श्राद्ध: 28 सितंबर 2021, दिन मंगलवार
अष्टमी श्राद्ध: 29 सितंबर 2021, दिन बुधवार
नवमी श्राद्ध (मातृनवमी): 30 सितंबर 2021, दिन गुरुवार
दशमी श्राद्ध: 1 अक्टूबर 2021, दिन शुक्रवार
एकादशी श्राद्ध: 2 अक्टूबर 2021, दिन शनिवार
द्वादशी श्राद्ध, संन्यासी, यति, वैष्णवजनों का श्राद्ध: 3 अक्टूबर 2021, दिन रविवार
त्रयोदशी श्राद्ध: 4 अक्टूबर 2021, सोमवार
चतुर्दशी श्राद्ध: 5 अक्टूबर 2021, मंगलवार
अमावस्या श्राद्ध, अज्ञात तिथि पितृ श्राद्ध, सर्वपितृ अमावस्या समापन: 6 अक्टूबर 2021, बुधवार

Bhadrapad Purnima: जानें किस दिन है भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, पूजा से मिलेगा विशेष पुण्य

पितृ पक्ष से जुड़ी पौराणिक कथा

जब महाभारत के युद्ध में कर्ण का निधन हो गया था और उनकी आत्मा स्वर्ग पहुंच गई, तो उन्हें रोजाना खाने के लिए सोना और गहने दिए गए. इस बात से निराश होकर कर्ण की आत्मा ने इंद्र देव से इसका कारण पूछा. तब इंद्र ने कर्ण को बताया कि आपने अपने पूरे जीवन में सोने के आभूषणों को दूसरों को दान किया, लेकिन कभी भी अपने पूर्वजों को नहीं दिया. तब कर्ण ने उत्तर दिया कि वह अपने पूर्वजों के बारे में नहीं जानता है. उसे सुनने के बाद, भगवान इंद्र ने उसे 15 दिनों की अवधि के लिए पृथ्वी पर वापस जाने की अनुमति दी. ताकि वह अपने पूर्वजों को भोजन दान कर सके. तब से इसी 15 दिन की अवधि को पितृ पक्ष के रूप में जाना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.