भोपाल। जिस समय पीएम मोदी खुद फोटोग्राफर बनकर चीतों की फोटो खींच रहे थे. ये तस्वीर उसी दौरान की है. फोटोग्राफी में टाइमिंग का कितना महत्व है, इस एक तस्वीर से समझा जा सकता है. एक ऐतिहासिक पल कैद करने के लिए चाहिए होता है कई कई घंटों का सब्र. फिर लंबे सब्र के बाद उतरती हैं ऐसी तस्वीर. एक ऐसी तस्वीर जिसकी टाइमिंग भी बेमिसाल है और एंगल भी लाजवाब. तस्वीर में एक साथ खड़े दो किरदार ही इस पूरी तस्वीर की मुकम्मल बयानी कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे नीचे चीता, ऊपर 'शेर' . picture of the day, PM Modi 72nd Birthday, PM Modi in Kuno, PM Modi release cheetah
पिक्चर ऑफ द डे : नीचे चीता, ऊपर 'शेर' - पिक्चर ऑफ द डे
मौका एतिहासिक हो और ऐसे में कोई ऐसी तस्वीर बन जाए, जिसे आप पिक्चर ऑफ द डे के दायरे में रख सकें तो इसे कमाल ही कहा जाएगा. पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर देश को चीतों की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी और नामिबिया से आए चीतों की सैकड़ों तस्वीरें खींची गई होंगी. उनके हर मूवमेंट को कैमरे में कैद करने की कोशिश हुई. लेकिन इस इवेंट की एक ऐसी तस्वीर भी बनीं. जो संदेश भी दे रही है. picture of the day, PM Modi 72nd Birthday, PM Modi in Kuno, PM Modi release cheetah
भोपाल। जिस समय पीएम मोदी खुद फोटोग्राफर बनकर चीतों की फोटो खींच रहे थे. ये तस्वीर उसी दौरान की है. फोटोग्राफी में टाइमिंग का कितना महत्व है, इस एक तस्वीर से समझा जा सकता है. एक ऐतिहासिक पल कैद करने के लिए चाहिए होता है कई कई घंटों का सब्र. फिर लंबे सब्र के बाद उतरती हैं ऐसी तस्वीर. एक ऐसी तस्वीर जिसकी टाइमिंग भी बेमिसाल है और एंगल भी लाजवाब. तस्वीर में एक साथ खड़े दो किरदार ही इस पूरी तस्वीर की मुकम्मल बयानी कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे नीचे चीता, ऊपर 'शेर' . picture of the day, PM Modi 72nd Birthday, PM Modi in Kuno, PM Modi release cheetah