भोपाल। पेट्रोल भरवाते समय क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल पेट्रोल कंपनियां क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट पर मिलने वाली छूट को 1 अक्टूबर से खत्म करने जा रही है. यह फैसला तेल कंपनियों की सलाह पर भारतीय स्टेट बैंक और अन्य बैंकों ने लिया है. जिसके तहत बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से सूचना देना भी शुरू कर दिया है.
राजधानी भोपाल के करीब सौ से अधिक पेट्रोल पंप पर हर दिन तकरीबन 3 हजार से ज्यादा उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर पेट्रोल कंपनियां छूट खत्म करती हैं, तो निश्चित रूप से ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या में भी कमी आएगी जाएगी.
मोबाइल एप से भुगतान का विकल्प
1 अक्टूबर से पेट्रोल पर मिलने वाली छूट खत्म किए जाने से इसका असर ज्यादा नहीं पड़ेगा. ऐसे ग्राहकों की संख्या अधिक है, जो पेट्रोल भरवाने के बाद मोबाएल एप या ऑनलाइन के जरिए पेमेंट करते हैं.
बता दें कि नोटबंदी के बाद दिसंबर 2016 में सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल और डीजल की खरीद पर 0.75 प्रतिशत की छूट उपभोक्ताओं को देने का ऐलान किया था. पेट्रोल कंपनियों ने अब मिलने वाली छूट को बंद करने का निर्णय लिया है.
कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने लिया था फैसला
देशभर में कैशलेस व्यवस्था को बढ़ाने के लिए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के तहत पेमेंट करने पर कई तरह के ऑफर कंपनियों के द्वारा दिए जाते हैं. कुछ इसी तरह से पेट्रोल भरवाने पर भी उपभोक्ता को विशेष छूट का लाभ दिया जाता है. जिसकी वजह से देश भर में करोड़ों लोग पेट्रोल भरवाने के समय क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं.