ETV Bharat / state

नहीं थम रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ रही महंगाई की मार

एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, जिसका लगातार असर उपभोक्ताओं पर हो रहा है. राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 87.77 रुपए प्रति/लीटर, तो डीजल की कीमत 79.62 रुपए प्रति/लीटर दर्ज की गई है.

Petrol and diesel prices increase
पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:34 AM IST

भोपाल| अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने से पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. तेल कंपनियां एक पखवाड़े से रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा रही हैं.

पेट्रोल डीजल की कीमत में आज फिर से इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 25 पैेसे, जबकि डीजल की कीमत में 21 पैसे वृद्धि हुई है. दिल्ली में 27 जून यानि शनिवार को पेट्रोल 80.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल 87.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79. 62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. अन्य बड़े शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है, जो इस प्रकार है.

भोपाल में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम(प्रति/लीटर)डीजल के दाम(प्रति/लीटर)
भोपाल87.77 रुपये79.62 रुपये

इंदौर में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम(प्रति/लीटर)डीजल के दाम(प्रति/लीटर)
इंदौर87.65 रुपये79.74 रुपये

ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम(प्रति/लीटर)डीजल के दाम(प्रति/लीटर)
ग्वालियर88.10 रुपये79.89 रुपये

जबलपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम(प्रति/लीटर)डीजल के दाम(प्रति/लीटर)
जबलपुर87. 55 रुपये79. 40 रुपये

भोपाल| अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने से पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. तेल कंपनियां एक पखवाड़े से रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा रही हैं.

पेट्रोल डीजल की कीमत में आज फिर से इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 25 पैेसे, जबकि डीजल की कीमत में 21 पैसे वृद्धि हुई है. दिल्ली में 27 जून यानि शनिवार को पेट्रोल 80.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल 87.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79. 62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. अन्य बड़े शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है, जो इस प्रकार है.

भोपाल में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम(प्रति/लीटर)डीजल के दाम(प्रति/लीटर)
भोपाल87.77 रुपये79.62 रुपये

इंदौर में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम(प्रति/लीटर)डीजल के दाम(प्रति/लीटर)
इंदौर87.65 रुपये79.74 रुपये

ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम(प्रति/लीटर)डीजल के दाम(प्रति/लीटर)
ग्वालियर88.10 रुपये79.89 रुपये

जबलपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम

जिलापेट्रोल के दाम(प्रति/लीटर)डीजल के दाम(प्रति/लीटर)
जबलपुर87. 55 रुपये79. 40 रुपये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.