भोपाल| अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने से पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. तेल कंपनियां एक पखवाड़े से रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा रही हैं.
पेट्रोल डीजल की कीमत में आज फिर से इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 25 पैेसे, जबकि डीजल की कीमत में 21 पैसे वृद्धि हुई है. दिल्ली में 27 जून यानि शनिवार को पेट्रोल 80.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल 87.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79. 62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. अन्य बड़े शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है, जो इस प्रकार है.
भोपाल में पेट्रोल और डीजल के दाम
जिला | पेट्रोल के दाम(प्रति/लीटर) | डीजल के दाम(प्रति/लीटर) |
भोपाल | 87.77 रुपये | 79.62 रुपये |
इंदौर में पेट्रोल और डीजल के दाम
जिला | पेट्रोल के दाम(प्रति/लीटर) | डीजल के दाम(प्रति/लीटर) |
इंदौर | 87.65 रुपये | 79.74 रुपये |
ग्वालियर में पेट्रोल और डीजल के दाम
जिला | पेट्रोल के दाम(प्रति/लीटर) | डीजल के दाम(प्रति/लीटर) |
ग्वालियर | 88.10 रुपये | 79.89 रुपये |
जबलपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम
जिला | पेट्रोल के दाम(प्रति/लीटर) | डीजल के दाम(प्रति/लीटर) |
जबलपुर | 87. 55 रुपये | 79. 40 रुपये |