भोपाल। ग्रीन भोपाल- कूल भोपाल अभियान के भोपाल के अलग अलग क्षेत्रों में तकरीबन छह सौ पौधे लगाए गए. पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा, समाजसेवी संस्थाओं के लोग और अधिकारी शामिल हुए.
भोपाल में 325 उद्यान, शैक्षणिक संस्थाओं की जमीन, कॉलोनियों के अलावा 6 हिल्स और सड़कों के किनारे पौधे लगाए गए हैं. अभियान में शामिल अधिकारियों ने पौधा लगाने के साथ लोगों इसके महत्व को लेकर भी जागरूक किया. उन्होंने बताया कि पौधों को घर-घर पहुंचाने के लिए नगर निगम, सांची पार्लर, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियों और होटल संचालकों की मदद ली जा रही है.
ग्रीन भोपाल- कूल भोपाल अभियान के तहत शहर में 11 लाख पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से अब तक करीब 4 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं. भोपाल के वन क्षेत्र को लेकर आयी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 20 सालों में राजधानी क्षेत्र में वृक्षाच्छादन का क्षेत्र 66 फीसदी से घटकर 22 फीसदी रह गया है और तापमान में 10% की बढ़ोतरी हुई है. लिहाजा भोपाल के पर्यावरण पहले जैसी स्थिति में लाने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में पौधे लगाये हैं.