भोपाल। कोलार क्षेत्र के अब्बास नगर के कई घरों में बिजली विभाग ने 37 हजार रुपए तक का बिल भेजा हैं. जिसके विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि अब्बास नगर के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के घर पांच हजार तक का बिल पहुंचा है. लोगों का कहना है कि मजदूरी करके पेट भरने वाले इतना बिल नहीं भर सकते.
⦁ जिसकी 7000 की औकात नहीं, उसको 37 हजार का भेज दिया बिल.
⦁ स्लम एरिया में रहने वालों को 5 हजार रुपए तक भेजा बिजली का बिल.
⦁ बढ़े हुए बिजली का बिल भरने से लोगों ने किया इनकार.
⦁ 100 रुपए महीने पर बिजली देने का वादा पूरा करे सरकार.
⦁ गरीबी का प्रमाण पत्र मानने से विद्युत विभाग का इनकार.