भोपाल। राजधानी सहित पूरे राज्य में पांच मई से 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों को टीका लगना हैं. ऐसे में 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों को दूसरा डोज ही समय पर नहीं लग पा रहा हैं. भोपाल के अधिकतर टीकाकरण केंद्रों पर आज भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं हुई. दूसरी ओर 'आरोग्य सेतु' ऐप से रजिस्ट्रेशन कराने वाले 18 साल से अधिक आयु वालों को आसपास के वैक्सीन सेंटर में यह लिखा हुआ दिख रहा है कि कोविशिल्ड वैक्सीन केवल 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए ही हैं. इससे पूर्व जिला प्रशासन ने https://cowin.gov.in के जरिए लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए आग्रह किया था, जिसमें अभी तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को भी कोई मैसेज प्राप्त नहीं हुआ हैं.
अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटर बंद
पांच मई से प्रदेश में 18 साल से 44 साल तक के लोगों को टीका लगना हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में स्थिति बेहद खराब हैं. 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को तो छोड़िए, अभी तो 45 साल से अधिक वाले लोगों को भी वैक्सीन नहीं लगी हैं. इस कारण अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटर बंद पड़े हैं.
'आरोग्य सेतु' ऐप से रजिस्ट्रेशन करने में भी लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. कोरोना के हाहाकार के बीच उम्मीद सिर्फ टीकाकरण से है, जिस पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. सरकार ने भले ही कह दिया हो कि दो-तीन दिन में वैक्सीन आने के बाद ही 18 साल से अधिक उम्र वालों को टीका लगाने की योजना बनाई जायेगी, लेकिन हकीकत यह है कि 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए भी सरकार के पास अधिक इंतजाम नहीं हैं.
राज्य सरकार ने वैक्सीन खरीदने के कंपनी को सीधे आर्डर दिए हैं, जिसमें से प्रदेश में एक लाख 50 हजार कोवैक्सीन की डिलेवरी हो चुकी हैं. अभी प्रदेश में 4.41 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगना हैं. वहीं 18 से 44 साल तक के लोगों को पांच मई से कोरोना वैक्सीन लगनी हैं, पर कब से लगेगी यह सरकार की वेबसाइट बताने की स्थिति में नहीं हैं.
सरकार का दावा है कि 18 से अधिक आयु वालों के लिए मैन पावर और रिसोर्स तैयार हैं. वैक्सीन के डोज मिलते ही वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जायेगा. वैक्सीन के डोज उपलब्ध नहीं होने के कारण सरकार ने प्रदेश में एक मई से टीकाकरण टाल दिया था, जबकि वैक्सीनेशन पार्ट-03 के पहले दिन टीका लगवाने के लिए प्रदेश में 77 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया हैं. सरकार ने कोविशील्ड के 45 लाख और कोवैक्सिन के 10 लाख डोज के ऑर्डर दिए हैं, लेकिन अभी डिलेवरी नहीं हुई हैं.
MP में 18+ को 5 मई से वैक्सीनेशन, CM शिवराज ने कहा- सभी को फ्री रहेगा टीका
स्थानीय निवासी राम रघुवंशी ने बताया कि 28 अप्रैल को ही उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन अभी तक उनके पास कोई मैसेज नहीं आया हैं कि उन्हें कहां वैक्सीन लगेगी. 'आरोग्य सेतु' ऐप पर पिन कोड के आधार पर जब उसे खोलने की कोशिश की गई, तो उन्हें पास का लोकेशन बागसेवनिया आंगनबाड़ी केंद्र बताया गया, लेकिन उसमें लिखा आ रहा है कि केवल 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों को की वैक्सीन लगेगी.