भोपाल। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर के कई जिलों में टोटल लॉकडाउन कर सभी दुकाने बंद कर दी गई हैं, और प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि लोगों के घर तक राशन पहुंचाए. लेकिन हकीकत कुछ और ही है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी लोगों को राशन नहीं मिल रहा है, वहीं बाजार बंद होने से उनके पास कोई विकल्प भी नहीं है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. हलांकि भोपाल में प्रशासन ने कई दुकानों के नंबर जारी कर होम डिलेवरी के लिए फोन करने को कहा है, लेकिन उनमें से कई नंबर बंद हैं.
2 हजार का ऑर्डर तभी होम डिलेवरी
लोग परेशान हो रहे हैं और घर से बाहर निकलकर पास के दुकान पर पहुंच रहे हैं तो वहां से कर्मचारी उन्हें भगा रहे है. लोगों से अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है. जिसके बाद लोगों में आक्रोश भी दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन बुकिंग तभी होगी जब ग्राहक 2 हजार का सामान खरीदेगा, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग में भी सामान की शॉर्टेज सामने आ रही है.
मनमाने दाम वसूल रहे दुकानदार
सीएम ने बीती रात्रि अधिकारियों के साथ बैठक कर भोपाल सहित दो अन्य संभागों को सील करने की निर्देश दिए थे और प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी थी कि वो लोगों को राशन सामग्री पहुंचाएं. लेकिन ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है. बल्कि जिन दुकानों में समान मिल पा रहा है, उनमें से कई लोग मनमाने दाम वसूल रहे हैं.