भोपाल। धनतेरस के मौके पर एक ओर जहां लोगों ने बर्तन और बाजार में खरीददारी की, वहीं दूसरी और शेयर के माध्यम से गोल्ड बॉन्ड की भी खूब बिक्री हुई है. बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि दीपावली तक भोपाल में 100 करोड़ के गोल्ड बॉन्ड और प्रदेश में हजार करोड़ का कारोबार इसके माध्यम से होने की उम्मीद है.
Diwali 2021: जानिए आखिर क्यों दीपावली से ठीक एक दिन पहले मनाई जाती है नरक चतुर्दशी
ग्लोड बॉन्ड में निवेश
सोने की लागत कम होने से लोग इसमें इन्वेस्ट ज्यादा कर रहे हैं, ऐसे में धनतेरस पर भी लोगों ने सोने की खरीदारी की है. लेकिन यह सोना बॉन्ड के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग में खरीदा गया. आरबीआई के सॉवरिन बॉन्ड में लोगों का रुझान देखते ही बना. इस एक ग्राम बॉन्ड की कीमत ₹4711 है. इस हिसाब से लोगों ने अधिक से अधिक इस बॉन्ड में ही निवेश किया. इस पर ब्याज दर 2.50 है. यहां पहुंचे लोगों ने कहा कि उन्होंने धनतेरस और दीपावली को देखकर गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया है, इसके माध्यम से उनको आगे और बेहतर रिटर्न्स की उम्मीद है.
दिवाली तक प्रदेश में 1000 करोड़ के बिजनेस की उम्मीद
इधर बाजार विशेषज्ञ आदित्य मनिया कहते हैं कि लोग अब बाजार से सोना खरीदने की अपेक्षा शेयर ट्रेडिंग में बॉन्ड खरीद कर परचेस कर रहे हैं. इस गोल्ड बॉन्ड के माध्यम से उनका पैसा सुरक्षित रहता है. मनिया के अनुसार, भोपाल में दिवाली तक 100 करोड़ के बॉन्ड का मार्केट होने की उम्मीद है. जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 1000 करोड़ के लगभग होगा. फिलहाल तो धनतेरस के दिन लोगों ने ईटीएफ और मिचुअल्स फण्ड के माध्यम से ही गोल्ड बॉन्ड परचेज किए, और इसमें पैसा इन्वेस्ट किया.