भोपाल। प्रदेश में मौसम बदलने से वातावरण में अचनाक नमी दर्ज की गई है. शहर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए थे, इस वजह से दिन में तापमान बढ़ते ही शाम को गरज-चमक की स्थिति बनी और शहर के अलग-अलग इलाकों में बारिश दर्ज की गई. ऐसा अनुमान है कि यह सिलसिला दो से तीन दिन तक चल सकता है. इस दौरान दिन के तापमान में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन रात का तापमान बढ़ेगा.
भोपाल में 10 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, ये सेवाएं रहेंगी जारी
शहर के कई इलाकों में बारिश का अनुमान
दरअसल, भोपाल सहित प्रदेश के कई इलाकों में भी पिछले कुछ घंटों में बारिश हुई है. भोपाल में आज सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए थे, जिसके चलते मौसम में नमी के साथ उमस भी बढ़ी हुई थी. जिसके कारण शाम को लगभग 5 बजे से 6 बजे के बीच तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया. जिससे शहर का मौसम अचानक बदल गया और शहर के कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक बादल छाने के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है. दिन में बादल छाने के साथ ही शाम को हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है.