भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है.लेकिन लोग हैं कि अभी भी समझने को तैयार नहीं है. पिकनिक स्पॉट हो चाहे टूरिस्ट प्लेस, लोग बिना मास और सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे हैं. ईटीवी भारत ने इसको लेकर एक रियलिटी चेक किया जिसमें हमने तमाम लोगों से करोना वेरिएंट्स के डर और इसके बचाव के बारे में पूछा.
रविवार को Soul Connection के लिए अपनाए ये रंग, सकारात्मक ऊर्जा का होगा संचार
इन्हें भीड़ से नहीं लगता डर
भोपाल के ही पिकनिक स्पॉट और सैर सपाटे के क्षेत्रों में लोगों की भारी भीड़ साफ तौर पर देखी गई. भोपाल के मशहूर बड़े तालाब में लोगों का तातां लगा है. अनलॉक होते ही यहां पर भी लोग बड़ी संख्या में घूमने पहुंचने लगे हैं. जरा सी ढील लोगों को बेपरवाह बना रही है. लोग भीड़ के साथ ही बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के यहां घूमते हुए दिखाई दिए.
बहाने खूब आते हैं
घूमने के लिए भोपाल के बड़े तालाब पहुंचे लोगों ने ना ही मास्क लगाया ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि आपने मास्क क्यों नहीं लगाया. तो वह तरह-तरह के बहाने करते हुए दिखाई दिए .इन लोगों का कहना था कि इन्हें खतरे के बारे में पता है .तीसरी लहर का भी अंदेशा है. लेकिन सनडे भी तो जरूरी है.
बेफिक्री ये ठीक नहीं
खतरा अभी टला नहीं है एक्सपर्ट्स नए वैरिएंट्स को लेकर खतरा जता रहे हैं. डेल्टा वेरिएंट और डेल्टा प्लस के मरीज भी सामने आ रहे हैं .ऐसे में सरकार के साथ ही लोगों को भी चाहिए कि वह गाइडलाइन का पालन करें और जितना कम हो घर से निकले. लेकिन बेफिक्र लोग साफ जता रहें है कि शायद कोरोना के खौफ को भोपाली अलविदा कह चुके हैं.