भोपाल। गुरुवार से बाजार खुल रहे हैं. ऐसे में बुधवार को व्यापारी और उनके कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन का काम किया गया. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जगह-जगह कैंप लगाए. ऐसे में जिस कैंप में मंत्री मौजूद रहे, उसके डेढ़ घंटे बाद लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग की कमी देखी गई.
सरकारी तंत्र तो अनाउंस करता रहा कि लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. लेकिन लोग अभी भी नहीं समझ पा रहे हैं. आमजन पास पास ही खड़े हुए नजर आए. जिनको दूर-दूर करते हुए सुरक्षाकर्मी भी साफ तौर पर देखे जा रहे हैं. लेकिन लोगों को ही सोशल डिस्टेंसिंग का अर्थ शायद अभी तक पता नहीं है. इस पूरी जगह का रियलिटी चेक ईटीवी भारत की टीम ने किया.