भोपाल। भोपाल में मंगलवार को पेंशनधारकों ने EPFO कार्यालय के समक्ष पेंशन बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही एक पत्र प्रधानमंत्री के नाम लिखा. पत्र पर अपने खून से हस्ताक्षर किए हैं. ये पत्र प्रधानमंत्री को भेज दिया गया है.
इस पेंशन से गुजारा नहीं होता : पत्र में मांग की गई है कि 200 से लेकर 1200 तक की पेंशन में घर का गुजारा नहीं चलता. भोजन की व्यवस्था भी नहीं हो पाती. इलाज की बात तो बहुत दूर की बात है. बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए पेंशन बढ़ोतरी की मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन करने की बात भी कही गई है. चेतावनी भी दी है कि अगर पेंशन नहीं बढ़ाई गई आगामी नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश और देश में होने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.
आंदोलन कर सकते हैं : बता दें कि प्रदेश में एक लाख के लगभग पेंशन धारक हैं. पेंशन की विसंगतियों को लेकर परेशान लोग बड़ा आंदोलन कर सकते हैं. मध्यप्रदेश में पहले ही पुरानी पेंशन बहाली को लेकर काफी मांग उठ रही है. इसके चलते सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर्मचारी संगठन कर चुके हैं.