भोपाल। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली पर सेलरी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. कर्मचारियों को धनतेरस के पहले वेतन देने की शासन ने आदेश जारी कर दिया है. वहीं सरकारी कर्मचारियों के अलावा पेंशन भोगियों और मजदूरों को भी 25 अक्टूबर तक भुगतान कर दिया जाएगा.
मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने दीपावली से पहले वेतन दिए जाने की मांग करते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद वित्त विभाग ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों और संभागीय आयुक्तों को आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि अक्टूबर माह का वेतन, पेंशन और मजदूरी का भुगतान 24 और 25 अक्टूबर तक कर दिया जाए.
शासन ने कहा है कि दीपावली का त्योहार वेतन की वजह से फीका नहीं पड़ेगा. धनतेरस तक सभी के खातों में पैसा पहुंच जाएगा. शासन के इस आदेश के बाद कर्मचारी संगठनों ने सरकार को धन्यवाद दिया है.