भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से अपनी पूरी ताकत झोंकना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों प्रदेश के तूफानी दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री ने मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के मद्देनजर बीजेपी उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग के पक्ष में सभा को संबोधित किया. इसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज सिंह पर तंज कसा है.
-
अपनी सत्ता लोलुपता के लिये सौदेबाज़ी से जनादेश का अपमान कर राजनीति को कलंकित ना करे, जनहित उसके लिये सदैव सर्वोपरि हो तो जनता उसे हमेशा सर आँखो पर बैठाती है, अपने सर का ताज बनाती है, उसको घुटने टेकने की कभी ज़रूरत ही नहीं पड़ती है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अपनी सत्ता लोलुपता के लिये सौदेबाज़ी से जनादेश का अपमान कर राजनीति को कलंकित ना करे, जनहित उसके लिये सदैव सर्वोपरि हो तो जनता उसे हमेशा सर आँखो पर बैठाती है, अपने सर का ताज बनाती है, उसको घुटने टेकने की कभी ज़रूरत ही नहीं पड़ती है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020अपनी सत्ता लोलुपता के लिये सौदेबाज़ी से जनादेश का अपमान कर राजनीति को कलंकित ना करे, जनहित उसके लिये सदैव सर्वोपरि हो तो जनता उसे हमेशा सर आँखो पर बैठाती है, अपने सर का ताज बनाती है, उसको घुटने टेकने की कभी ज़रूरत ही नहीं पड़ती है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020
ये भी पढ़ें: मंत्री हरदीप सिंह डंग के लिए वोट मांगने पहुंचे सीएम शिवराज, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा ने शिवराज की चुनावी सभा का एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें शिवराज सिंह जमीन पर घुटने टेके नजर आ रहे हैं. फोटो ट्वीट करते हुए पीसी शर्मा ने लिखा - ''अभी से घुटने टेक दिए 10 नंबवर का इंतजार तो कर लेते.'' बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नबंवर को वोटिंग होना है, जबकि 10 को परिणाम आएंगे.
-
अभी से घुटने टेक दिए। 10 नवंबर का इंतजार तो कर लेते।।#Pcsharmainc pic.twitter.com/zjs5OIYuYn
— P C Sharma (@pcsharmainc) October 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अभी से घुटने टेक दिए। 10 नवंबर का इंतजार तो कर लेते।।#Pcsharmainc pic.twitter.com/zjs5OIYuYn
— P C Sharma (@pcsharmainc) October 9, 2020अभी से घुटने टेक दिए। 10 नवंबर का इंतजार तो कर लेते।।#Pcsharmainc pic.twitter.com/zjs5OIYuYn
— P C Sharma (@pcsharmainc) October 9, 2020
शिवराज सिंह ने सुवासरा विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के मद्देनजर बीजेपी उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग के पक्ष में आज सभा को संबोधित किया था. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से हरदीप सिंह डंग को चुनाव जिताने की अपील की.