ETV Bharat / state

बीजेपी का एक ही काम सरकार गिराना और लोकतंत्र की हत्या करना: पीसी शर्मा - bhopal news

उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश में दल बदल पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक सूत्रीय कार्यक्रम चल रहा है कि कांग्रेस की सरकार गिराना और लोकतंत्र की हत्या करना. उन्होंने कहा कि ये ज्यादा दिन नहीं चलेगा और उपचुनाव में जनता सबक सिखाएगी. पढ़िए पूरी खबर....

pc sharma
पीसी शर्मा
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 7:56 PM IST

भोपाल। राजस्थान में जारी सियासी उठापटक और मध्यप्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक के बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भाजपा एक सूत्रीय कार्यक्रम चला रही है कि सरकार गिराना और विधायकों को खरीदना. भाजपा जनता के वोट खरीद रही है और जनता उनको सबक सिखाएगी. प्रघुम्न सिंह लोधी को करोड़ों रुपए मिले हैं और तुरंत निगम का अध्यक्ष भी बना दिया गया, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को ना तो मंत्री बनाया और ना निगम में पद दिए हैं, वहां भी भगदड़ की स्थिति है. इसका नतीजा आगे चलकर देखने को मिलेगा.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा

पीसी शर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह ने विभागों के मामले में दो दिन पहले कहा था कि कल कर देंगे, कल कहा कि आज कर देंगे और आज हो पाया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इंदौर में लूट की घटना सामने आई है, पुलिस ने डकैतों को लूट का माल बांटते हुए पकड़ा है. डकैत तक लूट का माल इमानदारी से बांट लेते हैं, लेकिन मलाई के चक्कर में यह अब तक नहीं बांट पाए हैं. मलाई कौन ले इसकी लड़ाई चल रही है.

पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा पैसों से काम कर रही है, यह ज्यादा दिन चलेगा नहीं. जब भी चुनाव होगा, तो जनता प्रतिक्रिया देगी और यह सब चुनाव हारेंगे. मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनेगी और राजस्थान की बात करें, तो वहां गहलोत को विधायकों का समर्थन है और सचिन पायलट से भी चर्चा चल रही है.

भोपाल। राजस्थान में जारी सियासी उठापटक और मध्यप्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक के बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भाजपा एक सूत्रीय कार्यक्रम चला रही है कि सरकार गिराना और विधायकों को खरीदना. भाजपा जनता के वोट खरीद रही है और जनता उनको सबक सिखाएगी. प्रघुम्न सिंह लोधी को करोड़ों रुपए मिले हैं और तुरंत निगम का अध्यक्ष भी बना दिया गया, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को ना तो मंत्री बनाया और ना निगम में पद दिए हैं, वहां भी भगदड़ की स्थिति है. इसका नतीजा आगे चलकर देखने को मिलेगा.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा

पीसी शर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह ने विभागों के मामले में दो दिन पहले कहा था कि कल कर देंगे, कल कहा कि आज कर देंगे और आज हो पाया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इंदौर में लूट की घटना सामने आई है, पुलिस ने डकैतों को लूट का माल बांटते हुए पकड़ा है. डकैत तक लूट का माल इमानदारी से बांट लेते हैं, लेकिन मलाई के चक्कर में यह अब तक नहीं बांट पाए हैं. मलाई कौन ले इसकी लड़ाई चल रही है.

पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा पैसों से काम कर रही है, यह ज्यादा दिन चलेगा नहीं. जब भी चुनाव होगा, तो जनता प्रतिक्रिया देगी और यह सब चुनाव हारेंगे. मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनेगी और राजस्थान की बात करें, तो वहां गहलोत को विधायकों का समर्थन है और सचिन पायलट से भी चर्चा चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.