भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह सरकार का फेलियर रहा है. पहले स्तर पर ही गलती की थी चाहे प्रदेश सरकार हो या फिर केंद्र सरकार, यदि लॉकडाउन फरवरी में ही लग जाता तो ये स्थिति आज नहीं होती. एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति बन रही है, जिससे लोगों को रोजगार की परेशानी होगी. कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए लॉकडाउन को लेट किया गया है. जिनके काम धंधे ठप हुए है उनको मुआवजा देना चाहिए.
वहीं उपचुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों को पहला जैसा महत्व नहीं दिया जा रहा है. कई बार देखने को मिला है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के पास सपा, बसपा निर्दलीय विधायक चक्कर काट रहे हैं. पीसी शर्मा का इसको लेकर कहना है कि अब ये विधायक कहीं के नहीं रहे. अब ना बीजेपी के हैं और ना कांग्रेस के. बीजेपी पहले अपने लोगों को एडजस्ट करेगी. कांग्रेस सरकार के समय यह लोग घर जमाई थे, लेकिन बीजेपी ने इनका यूज एंड थ्रो कर दिया है.
वहीं गौ टैक्स लगाने पर पीसी शर्मा ने कहा कि गाय को जो चारा दिया जाता है, वह 20 से 3 रुपए कर दिया और अब टैक्स लगा रहे हैं. बीजेपी सरकार गाय के नाम पर भी कमाई करेगी. यदि बीजेपी सरकार टैक्स लगाती है तो पहली ऐसी सरकार होगी जो गायों के कल्याण के लिए टैक्स लगाएगी.