भोपाल। आम जनता और किसानों को असुविधा से बचाने के लिए राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पटवारियों को विशेष निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अब से पटवारी पंचायत भवन में हफ्ते में दो दिन बैठेंगे, जिससे आम जनता को उनसे मिलने के लिए एक सुनिश्चित जगह मिलेगी. जहां जनता और किसानों की परेशानी से निजात दिलाया जाएगा.
पटवारियों के पास बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे इधर उधर भटकना पड़ता था, लेकिन अब पटवारी हफ्ते में दो दिन पंचायत भवन में बैठेंगे. मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि अब पटवारियों को हाईटेक करने की भी तैयारी है. इसके लिए राजस्व विभाग पटवारियों को लैपटॉप देगा. इसकी शुरुआत राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के गृह जिले सागर से होगी इसके बाद पूरे प्रदेश पटवारियों को लैपटॉप दिए जाएंगे.
मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि देखने में आया है कि आम जनता और किसानों की पटवारियों से मुलाकात न हो पाने के कारण उनको बहुत ज्यादा तकलीफों का सामना उठाना पड़ता है , इसको ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्था की गई है. इसके साथ-साथ जो लैपटॉप दिए जाएंगे. इसे ई-बस्ता कहा जाएगा. इसके जरिए पटवारी कहीं से भी बैठ कर आम जनता और किसानों की समस्या का हल कर सकते हैं.