भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में लंबे समय से यात्री बसों का संचालन बंद कर दिया गया था. जिसकी वजह से आम नागरिकों को लगातार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा था. प्रदेश में यात्री बसों को पुनः प्रारंभ करने के लिए लगातार मांग की जा रही थी, इसे देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में एक बार फिर से यात्री बसों का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे सीएम के निर्देश के बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा के द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं .
इस दौरान सैनिटाइजर तथा मास्क का इस्तेमाल करना सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा. शासन के द्वारा तय किए गए नियम निर्देशों का कड़ाई से पालन भी करना होगा. बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय से प्रदेश में यात्री बसों का संचालन बंद था. जिसकी वजह से सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर बस संचालकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था. बस संचालकों के द्वारा भी लगातार मांग की जा रही थी कि जल्द से जल्द प्रदेश में बसों को फिर से करने की अनुमति प्रदान की जाए.