ETV Bharat / state

प्रदेश में पूरी क्षमता से चल सकेंगी यात्री बसें, इन शर्तों का करना होगा पालन - कोरोना भोपाल

भोपाल में सीएम के निर्देश के बाद प्रदेश में आज से यात्री बसों का संचालन शुरु होगा. वहीं संक्रमण रोकने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.

passanger bus
पूरी क्षमता से चल सकेंगी यात्री बसें
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 3:14 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में लंबे समय से यात्री बसों का संचालन बंद कर दिया गया था. जिसकी वजह से आम नागरिकों को लगातार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा था. प्रदेश में यात्री बसों को पुनः प्रारंभ करने के लिए लगातार मांग की जा रही थी, इसे देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में एक बार फिर से यात्री बसों का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे सीएम के निर्देश के बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा के द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं .

passanger bus
पूरी क्षमता से चल सकेंगी यात्री बसें
यात्री बसों के फिर से चालन के लिए कांग्रेस के द्वारा भी लगातार मांग की जा रही थी. बुधवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा ट्वीट करते हुए मांग की गई थी कि यात्री बसों की वजह से छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. जिसे देखते हुए एक बार फिर यात्री बसों का संचालन शुरु किया जाए. अधिकारियों के साथ मंत्रालय में हुई बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश में गुरुवार 20 अगस्त यानी आज से सभी यात्री बसों का पूरी क्षमता के साथ संचालन प्रारंभ किया जाए लेकिन इस दौरान मास्क लगाना और सभी सावधानियों का पूरा पालन बस संचालकों को करना होगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद इस संबंध में प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यों को आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि प्रदेश के भीतर सभी जिलों में यात्री बसों का संचालन पूर्ण क्षमता के साथ सामान्य रूप से किए जाने की अनुमति सरकार के द्वारा दे दी गई है.

इस दौरान सैनिटाइजर तथा मास्क का इस्तेमाल करना सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा. शासन के द्वारा तय किए गए नियम निर्देशों का कड़ाई से पालन भी करना होगा. बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय से प्रदेश में यात्री बसों का संचालन बंद था. जिसकी वजह से सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर बस संचालकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था. बस संचालकों के द्वारा भी लगातार मांग की जा रही थी कि जल्द से जल्द प्रदेश में बसों को फिर से करने की अनुमति प्रदान की जाए.

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में लंबे समय से यात्री बसों का संचालन बंद कर दिया गया था. जिसकी वजह से आम नागरिकों को लगातार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा था. प्रदेश में यात्री बसों को पुनः प्रारंभ करने के लिए लगातार मांग की जा रही थी, इसे देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में एक बार फिर से यात्री बसों का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे सीएम के निर्देश के बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा के द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं .

passanger bus
पूरी क्षमता से चल सकेंगी यात्री बसें
यात्री बसों के फिर से चालन के लिए कांग्रेस के द्वारा भी लगातार मांग की जा रही थी. बुधवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा ट्वीट करते हुए मांग की गई थी कि यात्री बसों की वजह से छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. जिसे देखते हुए एक बार फिर यात्री बसों का संचालन शुरु किया जाए. अधिकारियों के साथ मंत्रालय में हुई बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश में गुरुवार 20 अगस्त यानी आज से सभी यात्री बसों का पूरी क्षमता के साथ संचालन प्रारंभ किया जाए लेकिन इस दौरान मास्क लगाना और सभी सावधानियों का पूरा पालन बस संचालकों को करना होगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद इस संबंध में प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यों को आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि प्रदेश के भीतर सभी जिलों में यात्री बसों का संचालन पूर्ण क्षमता के साथ सामान्य रूप से किए जाने की अनुमति सरकार के द्वारा दे दी गई है.

इस दौरान सैनिटाइजर तथा मास्क का इस्तेमाल करना सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा. शासन के द्वारा तय किए गए नियम निर्देशों का कड़ाई से पालन भी करना होगा. बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय से प्रदेश में यात्री बसों का संचालन बंद था. जिसकी वजह से सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर बस संचालकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था. बस संचालकों के द्वारा भी लगातार मांग की जा रही थी कि जल्द से जल्द प्रदेश में बसों को फिर से करने की अनुमति प्रदान की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.