ETV Bharat / state

भोपाल: निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में अभिभावकों का प्रदर्शन - भोपाल में अभिभावकों ने किया विरोध

निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसके विरोध में आज अभिभावकों ने भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन किया. पढ़िए पूरी खबर...

Parents protest against arbitrariness of private schools
अभिभावकों ने किया विरोध
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:20 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचाया है. इस दौरान कई अभिभावक ऐसे हैं, जिनका या तो व्यापार समाप्त हो चुका है या फिर नौकरी चली गई. इस दौरान फिर भी निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसके चलते अभिभावकों ने राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन किया.

निजी स्कूलों द्वारा लगातार फीस वसूली के मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने भी कई बड़े स्कूलों को नोटिस दिया है, लेकिन अब तक स्कूलों पर कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे नाराज अभिभावक लगातार प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं.

इसी कड़ी में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर अभिभावकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हाथों में पोस्टर लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फीस माफी की मांग की गई.

अभिभावकों का कहना है कि लंबे समय से निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली की जा रही है. लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद है, लेकिन फिर भी स्कूलों द्वारा फीस के लिए लगातार नोटिस दिया जा रहा है.

अब छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं से भी वंचित किया जा रहा है, जबकि शासन के आदेशों के मुताबिक केवल ट्यूशन फीस वसूली जानी चाहिए. ऐसे में अभिभावकों के पास प्रदर्शन करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं रह गया है.

भोपाल। कोरोना महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचाया है. इस दौरान कई अभिभावक ऐसे हैं, जिनका या तो व्यापार समाप्त हो चुका है या फिर नौकरी चली गई. इस दौरान फिर भी निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसके चलते अभिभावकों ने राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन किया.

निजी स्कूलों द्वारा लगातार फीस वसूली के मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने भी कई बड़े स्कूलों को नोटिस दिया है, लेकिन अब तक स्कूलों पर कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे नाराज अभिभावक लगातार प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं.

इसी कड़ी में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर अभिभावकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हाथों में पोस्टर लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फीस माफी की मांग की गई.

अभिभावकों का कहना है कि लंबे समय से निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली की जा रही है. लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद है, लेकिन फिर भी स्कूलों द्वारा फीस के लिए लगातार नोटिस दिया जा रहा है.

अब छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं से भी वंचित किया जा रहा है, जबकि शासन के आदेशों के मुताबिक केवल ट्यूशन फीस वसूली जानी चाहिए. ऐसे में अभिभावकों के पास प्रदर्शन करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं रह गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.