भोपाल। बच्चों की गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराने और शिक्षक-अभिभावक में आपसी समन्वय बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें पेरेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान अभिभावकों को छात्रों की तिमाही परीक्षा की कॉपियां भी दिखाई गई. साथ ही अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया.
जिससे उन्हें भी जानकारी मिल रही है कि स्कूल में उनके बच्चे किस तरह से पढ़ाई करते हैं. शासकीय कमला नेहरू गर्ल्स स्कूल की प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि इस प्रकार की बैठक आने वाले समय में बच्चों के लिए प्रभावशाली साबित होगी. साथ ही अभिभावकों और शिक्षकों में आ रहे हैं कम्युनिकेशन गैप भी दूर होंगे. हमारे स्कूल में हर महीने इस प्रकार की मीटिंग होती है. हालांकि शासन द्वारा शुरू की गई पहल सराहनीय है.