ETV Bharat / state

Baba Bageshwar Ghost Darbar: बाबा बागेश्वर के दरबार में नाचने लगे भूत-प्रेत, धीरेंद्र शास्त्री बोले-शक्तियों से दिलाएंगे मुक्ति - महिला ने धीरेंद्र शास्त्री को कहा क्यूट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है. कथा के अंतिम दिन भूतों का दरबा भी लगा. धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ही शक्तियों का आह्वान भी किया और लोगों को इससे मुक्ति दिलाने तक की बात कही.

ghosts darbar in Bageshwar Baba darbar
बागेश्वर बाबा के दरबार में भूतों का दरबार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 10:53 PM IST

बागेश्वर बाबा के दरबार में भूतों का दरबार

भोपाल। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सानिध्य में चल रही हनुमंत कथा के समापन से पहले दिव्या दरबार में भूतों का दरबार भी लगा. जिसमें ऊपरी शक्तियों के समावेश में शामिल लोग झूमते ओर नाचते नजर आए. बागेश्वर सरकार ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की वकालत करते हुए लोगों से आहवन किया कि अपने घरों और दुकानों पर राम नाम के झंडे लगाए.

पृथ्वी पर कई शक्तियों का विचरण: बागेश्वर सरकार के दिव्या दरबार में भूतों का दरबार सजाया गया. जहां जिन पर ऊपरी हवाएं और शक्तियां थीं वह बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री के आह्वान पर मंच के समीप आये और आते ही चिल्लाना और नाचना भी शुरू कर दिया. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ही शक्तियों का आह्वान भी किया और लोगों को इससे मुक्ति दिलाने तक की बात कही. उन्होंने कहा कि ''शक्तियों पर जो विश्वास नहीं करते उनको यह दरबार देखना चाहिए, इससे साबित होता है कि कई तरह की शक्तियां इस पृथ्वी पर विचरण कर रही हैं. उसमें अच्छी शक्तियां भी होती हैं और बुरी भी.''

दुकान और घरों पर लगाएं राम-नाम के झंडे: वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से एक बार फिर हिंदू राष्ट्र को लेकर आह्वान किया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ''लोगों के मन में हिंदू राष्ट्र और सनातन को लेकर लगातार प्रेम बढ़ रहा है. ऐसे में हम सभी को हिंदू राष्ट्र की कल्पना करना चाहिए. इसके लिए लोगों को अपने दुकान और घरों पर भी राम नाम के झंडे लगाने चाहिए, जिससे आसपास के जो भी व्यक्ति आते हैं उन्हें पता चले कि यह घर और दुकान हिंदू परिवार की है.'' यहां मौजूद श्रद्धालुओं से धीरेंद्र शास्त्री ने हाथ उठाकर भी हिंदू राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करने के लिए संकल्प भी दिलवाया.

महिला ने रुमाल किया गिफ्ट: इसके पहले दरबार में हाज़री लगाने के लिए आम जन ही मंच पर पहुंचे थे. बागेश्वर सरकार ने अपने गुरु का स्मरण करते हुए कहीं से भी लोगों को उठाकर आगे बुला लिया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिन-जिन के बारे में हम बोल रहे हैं वह यहां आते जाएं. गुना से आई महिला ने अपने बच्चों और परिवार के बारे में पूछा तो बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ''बच्चों का भविष्य अच्छा होगा और आप ब्यूटी पार्लर, कॉस्मेटिक का कम करें उसमें उन्नति होगी.'' यह महिला धीरेंद्र शास्त्री के लिए रुमाल लेकर आई थी जिसको उन्होंने अपने मस्तक पर रख लिया.

Also Read:

लोगों की समस्याएं सुनीं, समाधान बताया: शुभम नाम का युवक अपने परिवार की समस्याओं को लेकर आया, जिसको भी बागेश्वर सरकार ने सुना. उन्होंने इसको पहले से ही पर्ची पर लिख लिया था. शुभम को बताया कि ''2025 तक उसकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा, जबकि परिवार में बच्चों की तबीयत भी ठीक रहेगी. वही कथा स्थल पर गणेश चतुर्थी के चलते छोटी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भी कुंड बनाए गए थे. जिसमें यहां आए श्रद्धालु अपने साथ लाये भगवान गणेश की प्रतिमाओं को भी विसर्जित करते हुए नजर आए.

मैथिली ठाकुर के भजन: दरबार के बाद हनुमान कथा का आयोजन किया गया. जिसमें धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान हनुमान के चरित्र और राम के प्रति उनके सेवा भाव व समर्पण के भाव को भी रेखांकित किया. इस दौरान मैथिली ठाकुर ने अपना प्रिय ''भजन रामा-रामा रटते रटते बीती रे उमरिया'' भी सुनाया. जिस पर यहां मौजूद श्रद्धालु मंत्र मुक्त हो गए और झूमते व नाचते रहे.

महिला ने धीरेंद्र शास्त्री को कहा क्यूट

महिला ने धीरेंद्र शास्त्री को कहा क्यूट: धीरेंद्र शास्त्री के दिव्या दरबार में भोपाल की एक महिला को जब उन्होंने मंच पर बुलाया तो महिला धीरेंद्र शास्त्री को ही क्यूट कहते हुए नजर आई. जिस पर धीरेंद्र शास्त्री मुस्कुराते रहे और उसके बाद उनके सवालों का जवाब दिया. यह महिला जैसे ही मंच पर आई तो यह खुश हो गई और माइक से धीरेंद्र शास्त्री को बताया कि वह इतने क्यूट है कि उसका बार-बार मन करता है कि उनकी नजर ही उतरती रहूं. जिस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा की नजर लगा मत देना.

बागेश्वर बाबा के दरबार में भूतों का दरबार

भोपाल। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सानिध्य में चल रही हनुमंत कथा के समापन से पहले दिव्या दरबार में भूतों का दरबार भी लगा. जिसमें ऊपरी शक्तियों के समावेश में शामिल लोग झूमते ओर नाचते नजर आए. बागेश्वर सरकार ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की वकालत करते हुए लोगों से आहवन किया कि अपने घरों और दुकानों पर राम नाम के झंडे लगाए.

पृथ्वी पर कई शक्तियों का विचरण: बागेश्वर सरकार के दिव्या दरबार में भूतों का दरबार सजाया गया. जहां जिन पर ऊपरी हवाएं और शक्तियां थीं वह बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री के आह्वान पर मंच के समीप आये और आते ही चिल्लाना और नाचना भी शुरू कर दिया. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ही शक्तियों का आह्वान भी किया और लोगों को इससे मुक्ति दिलाने तक की बात कही. उन्होंने कहा कि ''शक्तियों पर जो विश्वास नहीं करते उनको यह दरबार देखना चाहिए, इससे साबित होता है कि कई तरह की शक्तियां इस पृथ्वी पर विचरण कर रही हैं. उसमें अच्छी शक्तियां भी होती हैं और बुरी भी.''

दुकान और घरों पर लगाएं राम-नाम के झंडे: वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से एक बार फिर हिंदू राष्ट्र को लेकर आह्वान किया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ''लोगों के मन में हिंदू राष्ट्र और सनातन को लेकर लगातार प्रेम बढ़ रहा है. ऐसे में हम सभी को हिंदू राष्ट्र की कल्पना करना चाहिए. इसके लिए लोगों को अपने दुकान और घरों पर भी राम नाम के झंडे लगाने चाहिए, जिससे आसपास के जो भी व्यक्ति आते हैं उन्हें पता चले कि यह घर और दुकान हिंदू परिवार की है.'' यहां मौजूद श्रद्धालुओं से धीरेंद्र शास्त्री ने हाथ उठाकर भी हिंदू राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करने के लिए संकल्प भी दिलवाया.

महिला ने रुमाल किया गिफ्ट: इसके पहले दरबार में हाज़री लगाने के लिए आम जन ही मंच पर पहुंचे थे. बागेश्वर सरकार ने अपने गुरु का स्मरण करते हुए कहीं से भी लोगों को उठाकर आगे बुला लिया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिन-जिन के बारे में हम बोल रहे हैं वह यहां आते जाएं. गुना से आई महिला ने अपने बच्चों और परिवार के बारे में पूछा तो बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ''बच्चों का भविष्य अच्छा होगा और आप ब्यूटी पार्लर, कॉस्मेटिक का कम करें उसमें उन्नति होगी.'' यह महिला धीरेंद्र शास्त्री के लिए रुमाल लेकर आई थी जिसको उन्होंने अपने मस्तक पर रख लिया.

Also Read:

लोगों की समस्याएं सुनीं, समाधान बताया: शुभम नाम का युवक अपने परिवार की समस्याओं को लेकर आया, जिसको भी बागेश्वर सरकार ने सुना. उन्होंने इसको पहले से ही पर्ची पर लिख लिया था. शुभम को बताया कि ''2025 तक उसकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा, जबकि परिवार में बच्चों की तबीयत भी ठीक रहेगी. वही कथा स्थल पर गणेश चतुर्थी के चलते छोटी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भी कुंड बनाए गए थे. जिसमें यहां आए श्रद्धालु अपने साथ लाये भगवान गणेश की प्रतिमाओं को भी विसर्जित करते हुए नजर आए.

मैथिली ठाकुर के भजन: दरबार के बाद हनुमान कथा का आयोजन किया गया. जिसमें धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान हनुमान के चरित्र और राम के प्रति उनके सेवा भाव व समर्पण के भाव को भी रेखांकित किया. इस दौरान मैथिली ठाकुर ने अपना प्रिय ''भजन रामा-रामा रटते रटते बीती रे उमरिया'' भी सुनाया. जिस पर यहां मौजूद श्रद्धालु मंत्र मुक्त हो गए और झूमते व नाचते रहे.

महिला ने धीरेंद्र शास्त्री को कहा क्यूट

महिला ने धीरेंद्र शास्त्री को कहा क्यूट: धीरेंद्र शास्त्री के दिव्या दरबार में भोपाल की एक महिला को जब उन्होंने मंच पर बुलाया तो महिला धीरेंद्र शास्त्री को ही क्यूट कहते हुए नजर आई. जिस पर धीरेंद्र शास्त्री मुस्कुराते रहे और उसके बाद उनके सवालों का जवाब दिया. यह महिला जैसे ही मंच पर आई तो यह खुश हो गई और माइक से धीरेंद्र शास्त्री को बताया कि वह इतने क्यूट है कि उसका बार-बार मन करता है कि उनकी नजर ही उतरती रहूं. जिस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा की नजर लगा मत देना.

Last Updated : Sep 28, 2023, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.