भोपाल। नवदुर्गा की पूरे देश में धूम देखी जा सकती है राजधानी भोपाल में भी श्रद्धालुओं के बीच ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार राजधानी में पिछले साल के मुकाबले ज़्यादा नव दुर्गा के पंडाल लगाए गए हैं. हर साल की तरह इस बार भी भोपाल में पंडालों के साथ अलग-अलग मंदिरों की विशेषता बताती हुई झांकियां बनाई गई है.
झांकियां रहेंगी आकर्षण का केन्द्र
बिट्ठल मार्केट की झांकी में तमिलनाडु का मदुरई मंदिर बनाया गया है. इसके साथ ही आयोजकों ने मंदिर में मदुरई मंदिर जैसी पूजन करने के लिए तमिलनाडु से 2 पंडितों को बुलाया हैं इस पंडाल को बनाने में करीब 30 लाख का खर्च आया है.
कोटरा की झांकी में बाबा महाकाल का मंदिर, चिंतामन गणेश, मंदिर काल भैरव मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, नागचंद्रेश्वर मंदिर बनाया गया है. श्रद्धालु महाकाल की नगरी उज्जैन में स्थापित तमाम प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं.
न्यू मार्केट की झांकी में रामायण मंदिर बनाया गया है जहां पर प्रभु श्री राम के जन्म से लेकर राज अभिषेक को प्रदर्शित किया जाएगा. यहां पर जितनी भी मूर्ति स्थापित की गई हैं. वो सब इको फ्रेंडली है जिसका खर्चा 50 लाख के करीब आया है.