ETV Bharat / state

Panchayat elections in MP: आज जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट, सालों से जमे अधिकारियों का होगा तबादला - government officials transfer in panchayat election

पंचायत चुनाव (Panchayat elections in MP) के एलान के बाद सालों से जमे अधिकारियों का तबादला शुरू हो गया है, साथ ही आज फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन (mp final voter list 2021) भी किया जाना है. आयोग ने तीन साल से अधिक समय से जमे पुलिस और राजस्व अधिकारियों का तबादला करने का आदेश गृह-राजस्व विभाग को दिया है.

Panchayat elections in MP
एमपी में पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Dec 6, 2021, 3:29 PM IST

भोपाल। पंचायत चुनाव (Panchayat elections in MP) के ऐलान के बाद अब निर्वाचन क्षेत्रों में तीन सालों से अधिक समय से पदस्थ अधिकारियों को हटाया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने गृह-राजस्व विभाग को इस बावत कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने बताया कि राज्य शासन से उन अधिकारियों को स्थानांतरित करने के लिए कहा है, जो सीधे चुनाव प्रक्रिया से जुड़े होते हैं. एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, डीएसपी, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, सहायक निरीक्षक, पंचायत सचिव इसमें शामिल हैं.

Panchayat elections in MP: जल्द होंगे मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव, 2014 के आरक्षण पर चुनाव कराने के विरोध में कांग्रेस

सालों से जमे अधिकारियों का हो ट्रांसफर

राजस्व विभाग से कहा गया कि विकास खंड स्तर पर किसी भी अधिकारी को 4 साल की अवधि में तीन वर्ष एक स्थान पर पदस्थ नहीं होना चाहिए, यही व्यवस्था पंचायत सचिवों के लिए भी रहेगी. आयोग को यह शिकायत मिली थी कि पंचायत सचिव के लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ रहने से चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है, जबकि पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी एसपी से एएसपी, टीआई और उप पुलिस निरीक्षक के तीन साल से एक स्थान पर पदस्थ नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र मांगा गया है.

एमपी में आदर्श आचार संहिता लागू

आयोग के मुताबिक चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, पंचायत क्षेत्रों में अब कोई भी नया कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सकता है, लेकिन जिन कार्यों को लेकर निर्णय हो चुका है, उन पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसी तरह सरकार पुलिस आयुक्त प्रणाली को लागू करने संबंधी निर्णय को क्रियान्वित करती है तो उस पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण

प्रदेश की 52 जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण 14 दिसंबर को होगा. इस संबंध में पंचायत राज संचालनालय ने कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण लॉटरी निकाल कर होगा. आरक्षण की संपूर्ण कार्रवाई जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) कलियासोत डैम के पास भोपाल में होगी. पंचायत विभाग ने सभी कलेक्टर्स से कहा है कि आरक्षण की कार्रवाई की सूचना जिला और पंचायत कार्यालयों में चस्पा करें.

वोटर लिस्ट फाइनल करने का अल्टीमेटम

पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची (Voter list MP Panchayat elections) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी होगी. पहले फोटो रहित प्रारूप मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य चिह्नित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 29 नवंबर को किया गया. मतदाताओं को परिसीमन के आधार पर यथा स्थान शिफ्ट करने की कार्रवाई पर दावे-आपत्ति 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक लिया गया. प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण चार दिसंबर तक किया गया. अब फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थलों पर सार्वजनिक प्रकाशन छह दिसंबर यानि आज किया जाएगा.

मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव का एलान

MP में पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा. पहले चरण का चुनाव 6 जनवरी को होगा, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 28 जनवरी को होगा और 16 फरवरी को अंतिम चरण के लिए मतदान होगा. नामांकन प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू होगी.

(mp final voter list 2021)

भोपाल। पंचायत चुनाव (Panchayat elections in MP) के ऐलान के बाद अब निर्वाचन क्षेत्रों में तीन सालों से अधिक समय से पदस्थ अधिकारियों को हटाया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने गृह-राजस्व विभाग को इस बावत कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने बताया कि राज्य शासन से उन अधिकारियों को स्थानांतरित करने के लिए कहा है, जो सीधे चुनाव प्रक्रिया से जुड़े होते हैं. एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, डीएसपी, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, सहायक निरीक्षक, पंचायत सचिव इसमें शामिल हैं.

Panchayat elections in MP: जल्द होंगे मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव, 2014 के आरक्षण पर चुनाव कराने के विरोध में कांग्रेस

सालों से जमे अधिकारियों का हो ट्रांसफर

राजस्व विभाग से कहा गया कि विकास खंड स्तर पर किसी भी अधिकारी को 4 साल की अवधि में तीन वर्ष एक स्थान पर पदस्थ नहीं होना चाहिए, यही व्यवस्था पंचायत सचिवों के लिए भी रहेगी. आयोग को यह शिकायत मिली थी कि पंचायत सचिव के लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ रहने से चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है, जबकि पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी एसपी से एएसपी, टीआई और उप पुलिस निरीक्षक के तीन साल से एक स्थान पर पदस्थ नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र मांगा गया है.

एमपी में आदर्श आचार संहिता लागू

आयोग के मुताबिक चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, पंचायत क्षेत्रों में अब कोई भी नया कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सकता है, लेकिन जिन कार्यों को लेकर निर्णय हो चुका है, उन पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसी तरह सरकार पुलिस आयुक्त प्रणाली को लागू करने संबंधी निर्णय को क्रियान्वित करती है तो उस पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण

प्रदेश की 52 जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण 14 दिसंबर को होगा. इस संबंध में पंचायत राज संचालनालय ने कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण लॉटरी निकाल कर होगा. आरक्षण की संपूर्ण कार्रवाई जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) कलियासोत डैम के पास भोपाल में होगी. पंचायत विभाग ने सभी कलेक्टर्स से कहा है कि आरक्षण की कार्रवाई की सूचना जिला और पंचायत कार्यालयों में चस्पा करें.

वोटर लिस्ट फाइनल करने का अल्टीमेटम

पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची (Voter list MP Panchayat elections) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी होगी. पहले फोटो रहित प्रारूप मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य चिह्नित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 29 नवंबर को किया गया. मतदाताओं को परिसीमन के आधार पर यथा स्थान शिफ्ट करने की कार्रवाई पर दावे-आपत्ति 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक लिया गया. प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण चार दिसंबर तक किया गया. अब फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थलों पर सार्वजनिक प्रकाशन छह दिसंबर यानि आज किया जाएगा.

मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव का एलान

MP में पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा. पहले चरण का चुनाव 6 जनवरी को होगा, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 28 जनवरी को होगा और 16 फरवरी को अंतिम चरण के लिए मतदान होगा. नामांकन प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू होगी.

(mp final voter list 2021)

Last Updated : Dec 6, 2021, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.