ETV Bharat / state

भोपालः किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर जनजातीय संग्रहालय में 'कुछ अजीब थी कार्यक्रम' का आयोजन - Madhya Pradesh Tribal Museum

लेजेंड्री गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग ने भोपाल स्थित जनजातीय संग्रहालय में किशोर कुमार के गीतों पर 'कुछ अजीब थी कार्यक्रम' का आयोजन किया.

Organized 'Kuch ajib Thi Program' at Tribal Museum on Kishore Kumar death anniversary in bhopal
'कुछ अजीब थी कार्यक्रम' का आयोजन
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 5:17 PM IST

भोपाल। 13 अक्टूबर मंगलवार को लेजेंड्री गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि थी. इस मौके मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग ने भोपाल के मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में किशोर कुमार के गीतों पर 'कुछ अजीब थी कार्यक्रम' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हरफनमौला गायक किशोर कुमार का भावपूर्ण स्मरण उनके यादगार गीतों से किया गया.

13 अक्टूबर 2020 से आरंभ हुई बहुविधि कला अनुशासनओं की गतिविधियों पर एकाग्र की दूसरी श्रृंखला थी. कार्यक्रम की शुरुआत सुमधुर गायक शिवराव ने प्रसिद्ध गीत 'वो शाम कुछ अजीब थी' से की. इस कार्यक्रम के लेखक रफी शब्बीर, संगीत संयोजन वतन द धूरियां और ढोलक प्रकाशन पर मूलचंद तिरैया, गिटार पर संदीप वर्मा आदि लोगों ने संगीत में अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांधा.

बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की मंगलवार को 33वीं पुण्यतिथि थी, इस मौके पर खंडवा में उनके चाहने वाले सैकड़ों प्रशंसक उनकी समाधि स्थल पर पहुंचे. प्रशंसकों ने किशोर दा को पुष्पांजलि अर्पित कर सुरमई श्रद्धांजलि दी. हालांकि कोरोना काल में हर साल की तरह कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो पाया.

भोपाल। 13 अक्टूबर मंगलवार को लेजेंड्री गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि थी. इस मौके मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग ने भोपाल के मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में किशोर कुमार के गीतों पर 'कुछ अजीब थी कार्यक्रम' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हरफनमौला गायक किशोर कुमार का भावपूर्ण स्मरण उनके यादगार गीतों से किया गया.

13 अक्टूबर 2020 से आरंभ हुई बहुविधि कला अनुशासनओं की गतिविधियों पर एकाग्र की दूसरी श्रृंखला थी. कार्यक्रम की शुरुआत सुमधुर गायक शिवराव ने प्रसिद्ध गीत 'वो शाम कुछ अजीब थी' से की. इस कार्यक्रम के लेखक रफी शब्बीर, संगीत संयोजन वतन द धूरियां और ढोलक प्रकाशन पर मूलचंद तिरैया, गिटार पर संदीप वर्मा आदि लोगों ने संगीत में अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांधा.

बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की मंगलवार को 33वीं पुण्यतिथि थी, इस मौके पर खंडवा में उनके चाहने वाले सैकड़ों प्रशंसक उनकी समाधि स्थल पर पहुंचे. प्रशंसकों ने किशोर दा को पुष्पांजलि अर्पित कर सुरमई श्रद्धांजलि दी. हालांकि कोरोना काल में हर साल की तरह कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.