भोपाल। प्रदेश सरकार विधान परिषद के गठन की कवायद शुरू कर दी है. जिसका बीजेपी लगातार विरोध कर रही है. बीजेपी का कहना है कि सरकार करोड़ों रुपए की धनराशि बर्बाद कर अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए विधान परिषद का गठन करने की तैयारी में है.
बीजेपी के विरोध पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि विधान परिषद का गठन पिछले 20 सालों की सोच है. अब लोग इससे जुड़ें और जनप्रतिनिधि बनें. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी तो बारिश का भी विरोध करती है. बीजेपी का काम ही विरोध करना है. वह ज्यादा बारिश का भी विरोध करती है.
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने वचनपत्र में विधान परिषद गठन करने का वादा किया था. जिसको लेकर दस महीने बाद मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने मंत्रालय में मंगलवार को पहली बैठक ली थी. प्रदेश में विधान परिषद का गठन होता है तो इसमें 75 सदस्य होंगे.