भोपाल। बैरसिया में कोरोना संक्रमण के मामले 100 के आंकड़े को छूने के करीब हैं. आज स्वास्थ विभाग की टीम ने रिकॉर्ड 200 टेस्ट किए, जिनमें से एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया. वहीं कल भी मात्र एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था, इस प्रकार से बैरसिया में 3 दिन के अंदर लगभग 500 टेस्ट किए गए, जिनमें मात्र 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. बैरसिया में अचानक से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या कम हो रही है. अब तक कुल 93 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 प्रभारी डॉ प्रदीप मुड़िया ने बताया कि, आज बैरसिया में रिकॉर्ड 200 टेस्ट किए गए, जिसमें से 193 आरएटी से किए गए, तो वहीं 7 आरटीपीसीआर से किए गए, सभी के परिणाम नेगेटिव आए हैं. एसडीएम बैरसिया राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि, 'यह बैरसिया के लिए खुशी की बात है कि, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कम हो रही है. हमारे द्वारा रोजाना लगभग 150 टेस्ट करवाए जा रहे हैं, वहीं आज 200 टेस्ट करवाए गए'.
बैरसिया में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग साथ मिलकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है और मास्क का उपयोग करने को कहा जा रहा है. चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. यही वजह है कि, बैरसिया में संक्रमण के मामलों में तेजी के साथ कमी दिखाई दे रही है.