भोपाल। 16 जनवरी से देशभर में शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन का भोपाल में सोमवार को दूसरा दिन रहा. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में 60 फीसदी टीकाकरण हुआ, जो कि पहले दिन से भी कम है. जबकि पहले दिन यानि 16 जनवरी को 63 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ था. सोमवार को प्रदेश में 8,955 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण हुआ, जबकि टारगेट 15 हजार हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन के लिए फिक्स था.
- राजधानी में 52 फीसदी टीकाकरण
राजधानी भोपाल में सोमवार को 615 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया. भोपाल में 1200 का लक्ष्य रखा गया था, जो कि पूरा नहीं हो पाया. भोपाल में 52 फीसदी ही टीकाकरण हो पाया है जो कि पहले दिन के बराबर है.
- गांधी मेडिकल कॉलेज में 26 महिलाओं और 14 पुरुष को मिलाकर 40 व्यक्तियों को टीका लगाया गया.
- हमीदिया अस्पताल में 7 महिलाओं और 19 पुरुष को मिलाकर 26 लोगों का टीकाकरण हुआ.
- सुल्तानिया अस्पताल में 22 महिलाओं और 16 पुरुषों को मिलाकर 38 लोगों का टीकाकरण हुआ.
- खुशीलाल अस्पताल में 19 महिलाओं और 33 पुरुषों को मिलाकर 52 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ.
पढ़ें- एमपी में कोरोना टीकाकरण पर फतवे का फसाद !
- 10 स्वास्थ्य कर्मियों को हुई दिक्कत
जानकारी के मुताबिक सोमवार को टीकाकरण के बाद प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर 10 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगने के बाद स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हुईं, जिसकी रिपोर्ट एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन कमेटी ने मांगी है.