भोपाल। देश में दीपावली, करवाचौथ आदि कई त्योहार आने वाले हैं. त्योहारों की तैयारी ले कर जहां एक और बाजार गुलजार हो रहे हैं. वहीं दूसरी और त्योहारों को लेकर लोग खरीददारी कर रहे हैं. कई नए प्लेटफार्म जो लोगो को काफी ऑफर दे रहे हैं. जिसके कारण लोग अब जमकर ऑनलाइन खरीददारी कर रहे हैं. प्रदेश में भी ऑनलाइन खरीदी करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. उसकी सबसे बड़ी वजह है, उन्हें मिलने वाले लुभावने ऑफर, लेकिन आप ऑनलाइन खरीददारी करते समय काफी सजग रहें, क्योंकि सायबर ठग भी इस मौके के इंतजार में है कि आपसे एक गलती हो और वह आपके खाते में सेंध लगाएं.
ऑनलाइन खरीददारी करते समय रखे ध्यान: देश सहित प्रदेश में लोग आने वाले त्यौहारों की तैयारी में जुट गए हैं. हर बार की तरह इस बार भी त्यौहार के सीजन में अपने साथ घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए सामान की खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को ऑनलाइन शापिंग के दौरान काफी सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इस समय सायबर ठग भी सक्रिय हो जाते हैं. जो की लोगों को ठगने के लिए नामी ऑनलाइन कंपनी जैसी लिंक बनाकर किसी न किसी साइट से जोड़ लेते हैं.
खरीददारी से पहले सारी जानकारी लें: भोपाल सायबर पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त सुजीत तिवारी ने लोगों को जागरूक करने के लिए बताया कि त्यौहार के दौरान सायबर ठग ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं. यदि आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर स्क्रीन पर शो होने वाले ऑफर के लिंक को क्लिक करने से पहले एक बार बाजार से जानकारी लेना चाहिए. फिर चाहे शॉपिंग आप किसी भी प्लेटफॉर्म से ही क्यों न की गई हो. बाजारों में भी अब कई दुकानदार ऑनलाइन दामों में सामान उपलब्ध करा देते हैं.
साइट का रिव्यू जरुर देखें: सुजीत तिवारी ने बताया कि "ऑनलाइन शापिंग करने से पहले ई कॉमर्स साइट के बारे में पूरी तरह जानकारी हासिल करें. इसके साथ ही साइट का रिव्यू जरूर देखना चाहिए. इसमें खरीदारों की प्रतिक्रिया भी रहती है. अगर कोई सामान खरीदना है, तो उसकी रेटिंग के लिए विभिन्न ब्रांडेड साइट को भी देखें. किसी साइट पर किसी महंगे प्रोडक्ट का रेट बहुत ही कम हो तो उसे खरीदने से बचें या फिर ऑफर लुभाने वाला हो तो पूरी पड़ताल के बाद ही खरीदारी करें. सावधानी न बरतने पर यह सायबर ठग आपसे पेमेंट ले लेंगे, लेकिन प्रोडक्ट की डिलेवरी या तो होगी नहीं या बहुत खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट की डिलीवरी दे देते हैं.
यहां पढ़ें... |
उपभोक्ता फोरम से कर सकते हैं संपर्क: यदि आप ऑनलाइन खरीदारी के दौरान ठगी का शिकार होते हैं, तो यह जान ले कि पहले ऑनलाइन ठगी के लिए इस तरह की शिकायत के लिए कानून नहीं था, लेकिन तेजी से बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग के बाद सरकार ने ठगी के शिकार लोगों की समस्या सुनने के लिए सायबर क्राइम और उपभोक्ता फोरम को दी गई इ-कॉमर्स वेबसाइट पर संपर्क करें.
इन बातों का भी रखे ध्यान: साइट पर ऑर्डर बुक करने से पहले उसका पता और मोबाइल नंबर ठीक से जांचे. अगर लैंडलाइन नंबर है तो उस पर कॉल कर चेक कर लें. ऑर्डर बुक करते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन से ही पेमेंट करें.