भोपाल। साइबर ठगों के मामले में झारखंड जिले का जामताड़ा जिला मशहूर है. लेकिन इन गिरोह के लिए अब मध्य प्रदेश नया जामताड़ा बनता जा रहा है. प्रदेश के कुछ जिलों में कई साइबर गैंग सक्रिय हैं. जो कभी कैशबैक के नाम पर, तो कभी लुभावने ऑफर्स के नाम पर लोगों को लाखों का चूना लगा रहे हैं. आलम ये है कि साइबर पुलिस की लाख कोशिशों और बार-बार एडवाइजरी जारी करने के बाद भी ठगी का ये सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
आधुनिक जमाने के साथ-साथ अब अपराधों का ट्रेंड भी तेजी से बदल रहा है. हजारों किलोमीटर दूर बैठकर भी साइबर ठग भोले-भाले लोगों के बैंक अकाउंट मिनटों में खाली कर देते हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला था कि इस तरह के फर्जी कॉल सबसे ज्यादा झारखंड के जमतारा से आते हैं. लेकिन अब जामताड़ा के साथ-साथ मध्यप्रदेश भी साइबर ठगों के लिए एक मुफीद अड्डा बनता जा रहा है.
हाल ही में भोपाल साइबर पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों में भी सस्ती दरों पर लोन के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. चौंकाने वाली बात तो ये है कि साइबर ठग 600 से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं. मध्य प्रदेश के विदिशा में तो ठग गिरोह ने 85 लाख रुपये की जालसाजी की है. इसके अलावा सीहोर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और होशंगाबाद समेत सात जिलों के लोगों के साथ भी इस गैंग ने ठगी की है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक श्योपुर जिले में सबसे पहले इस गैंग ने ठगी का काम शुरू किया था. इसके बाद इसी गैंग के सदस्यों ने जालसाजी का तरीका सीखकर अपने-अपने अलग गैंग बना लिए हैं.
साइबर सेल में भी लगातार ठगी की शिकायतें पहुंच रही हैं. जिसमें सबसे ज्यादा कैशबैक, ऑनलाइन पेमेंट एप के जरिए ठगी, सस्ती दरों में लोन देने के नाम पर और फेसबुक प्रोफाइल हैक करके गड़बड़ी करने के मामले शामिल हैं. साइबर पुलिस समय-समय पर इसके लिए एडवाइजरी भी जारी करती है और लोगों को सावधान रहने और किसी भी ऑफर के लालच में नहीं आने की अपील भी करती है. इसके बावजूद भी मध्यप्रदेश में साइबर ठगी के मामलों का ग्राफ आसमान छूता जा रहा है.
क्या है जामताड़ा
जामताड़ा झारखंड राज्य का एक जिला है. घने जंगलों वाला ये इलाका साइबर अपराधियों का बड़ा अड्डा बन गया है. कहते हैं कि अब ये जिला एक ऐसी जगह बन गया है, जहां का एक फोन कॉल लोगों को कंगाल बना देता है.