भोपाल। केंद्र सरकार ने नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को हाल ही में लागू किया है, जिसे देखते हुए अब माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने भी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं शैक्षणिक सत्र 2020-21 के संबंध में प्रदेश के सभी प्राचार्य को शिक्षा नीति लागू करने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, जहां नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत ऑनलाइन शैक्षणिक सत्र 2020-21, 7 सितंबर से प्रारंभ किया जाएगा .
जारी किए गए आदेश के तहत बताया गया है कि केंद्र सरकार ने नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की है. शिक्षा नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों को Global Citizen with national objectives and National goals बनाना है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दिया गया है. इसके अलावा छात्रों की रूचि के अनुसार विषय वार चयन की सुविधा दिए जाने का भी उल्लेख किया गया है.
1. माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा बनाए गए मोबाइल एप" माशिमं " पर प्रत्येक हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी स्कूल का नामांकन अनिवार्य होगा.
2. कक्षा नौवीं से बारहवीं के प्रत्येक विद्यार्थी एवं प्राइवेट परीक्षा दे रहे विद्यार्थी का भी नामांकन अनिवार्य होगा.
3. शिक्षक का नामांकन विद्यालय के नामांकन में नहीं होने से विद्यालय के नामांकन पर स्वत : हो जाएगा. यदि कोई शिक्षक स्वयं का नामांकन कराना चाहे तो उसे यह सुविधा उपलब्ध रहेगी.
4. संबंधित विद्यालय "माशिमं" पोर्टल पर नामांकन की पुष्टि के बाद शिक्षकों का मंडल में नामांकन स्वीकार करेगा. इसके बाद शिक्षकों को नामांकन क्रमांक भी जारी किए जाएंगे, नामांकन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा .
5. जिन छात्रों के पास मोबाइल सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनके नामांकन किसी परिचित के मोबाइल से या फिर स्कूल में जाकर, या किसी कियोस्क सेंटर में जाकर कर सकते हैं. वहीं विद्यालय से भी छात्र "माशिमं" एप पोर्टल पर नामांकन करा सकते हैं .
6. वार्षिक परीक्षा के लिए पृथक से नामांकन अथवा परीक्षा फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी. संबंधित विद्यालय छात्रों से परीक्षा शुल्क प्राप्त करेगा और छात्रों द्वारा चयनित विषयों की पुष्टि करने के उपरांत विभिन्न विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क मोबाइल ऐप से मंडल के खाते में ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा.
7. पठन एवं पाठन के लिए प्रत्येक विषय को 10 यूनिट में बांटकर प्रति 2 सप्ताह में एक यूनिट के लिए मध्य प्रदेश दूरदर्शन पर ऑडियो -वीडियो पाठ प्रसारित किए जाएंगे.
8. सभी ऑडियो- वीडियो पाठ मंडल एवं शासन की वेबसाइट फेसबुक एवं यूट्यूब पर उपलब्ध रहेंगे. विद्यालय, शिक्षक, विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार इन्हें डाउनलोड भी करते हुए उपयोग कर सकते हैं.
9. माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा जारी की गई यह नई व्यवस्था के आदेश 7 सितंबर 2020 से लागू होंगे .