भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक क्विंटल 400 ग्राम गांजा बरामद किया है. गांजे की कीमत ₹12 लाख की है. वहीं एक पिकअप वाहन भी जब्त की है. आरोपी गांजे को आम के बीच में छुपा कर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से भोपाल लेकर पहुंचे थे.
नक्सलाइट एरिया से लेकर आए थे आरोपी गांजा
आरोपी गांजा नक्सलाइट क्षेत्र से लेकर आए थे. झारखंड और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर से लेकर आए थे. गांजा इन्होंने भोपाल से एक पिक अप वाहन बुक करी थी, उसे 40 हजार दिए थे और उसके ड्राइवर को गांजा लाने के लिए कहा था और हिस्सा देने को कहा था कि ड्राइवर संदीप साहू उनकी बात मान गया और लाभ कमाने के चक्कर में गांजा लेने चला गया और फिर गांजा लेकर आया तो उन्होंने उसे छुपाकर एक जगह है. लगभग 15 दिन तक रखा फिर उसके बाद इन्होंने गांजा खाने के लिए लोगों से संपर्क किया और फिर गांजा बेचने नया बाईपास पहुंच गए जहां पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और तीनों को रंगे हाथ एक कुंटल से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
CCTV में बच्चा चोरी करते हुई कैद हुई महिला, ऐसे नाकाम हुई कोशिश
7 क्विंटल आम के बीच रख कर लाए थे गांजा
आरोपी गांजा 7 क्विंटल आम के बीच रख कर लाए थे और फिर उसी दौरान इन्होंने गांजा लाकर ईटखेड़ी के पास किसी जगह पर साथ छुपा दिया था, फिर उसके बाद यह लोग गांजा बेचने के लिए निकले थे. वहीं पुलिस ने नया बाईपास के पास पकड़ लिया है. जिसमें तीन आरोपी ड्राइवर संदीप साहू, इमामुद्दीन और निसारउद्दीन को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है. इसके साथ ही पुलिस ने 32 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया है.