ETV Bharat / state

PM Aawas Yojna: एक लाख हितग्राहियों को मिला लाभ, 250 करोड़ की राशि ट्रांसफर, 50 हजार नए पीएम आवास में गृह प्रवेश - प्रधानमंत्री आवास योजना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को बड़ा लाभ दिया. 26500 हितग्राहियों के खाते में योजना के 250 करोड़ रूपए ट्रांसफर किए. साथ ही 50हजार नवनिर्मित आवासों में हितग्राहियों का प्रवेश कराया गया. सीएम शिवराज ने हितग्राहियों से संवाद भी किया.

PM Aawas Yojna in MP
एक लाख हितग्राहियों को मिला लाभ
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 5:43 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 10:07 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत एक लाख से अधिक लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मिशन के तहत 26500 हितग्राहियों को 250 करोड़ की राशि एक सिंगल क्लिक में ट्रांसफर की. साथ ही नवनिर्मित 50 हजार आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया. राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हितग्राहियों से शिवराज सिंह चौहान ने संवाद भी किया है.

PM Aawas Yojna in MP
250 करोड़ की राशि ट्रांसफर करते सीएम शिवराज

250 करोड़ की राशि का वितरण
बुधवार को मध्य प्रदेश के एक लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. इसके तहत सीएम शिवराज ने 250 करोड़ की राशि ट्रांसफर की, जो 26 हजार 500 हितग्राहियों के खाते में गई. साथ ही 50 हजार नए आवासों में हितग्राहियों का प्रवेश करवाया गया. ये आवास 1925 करोड़ की लागत से बनाए गए हैं. इसके अलावा 1155 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 30 हजार नवीन आवासों का भूमि-पूजन भी मुख्यमंत्री चौहान ने किया.

  • हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की धरती पर किसी गरीब को पक्के मकान के बिना रहने नहीं देंगे। हर गरीब का पक्का मकान होगा। जिन्हें अब तक मकान नहीं मिला, वह चिंता न करें। हर दो-चार महीने में ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे और धीरे-धीरे सबके पक्के मकान बनवाए जाएंगे: CM@PMAY_MP
    #SabkoAwasMP pic.twitter.com/6asgLxXx1m

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2023 फतह करने के लिए शिव "राज" का मेगा प्लान, जानिए कैसे जमीन पर उतरेगा ये प्लान

'हर गरीब का होगा पक्का मकान'
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की धरती पर किसी गरीब को पक्के मकान के बिना रहने नहीं देंगे. जिन्हें अब तक मकान नहीं मिला, वह चिंता न करें, हर दो-चार महीने में ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे और धीरे-धीरे सबके पक्के मकान बनवाए जाएंगे.साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना जारी रहेगी, जिसके अंतर्गत जिनके पास रहने की जगह नहीं है, उन्हें प्लॉट देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा. शहरों में जो अवैध कॉलोनियां हैं, उन्हें वैध में परिवर्तित भी किया जाएगा. बता दें कि पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में एमपी देश में दूसरे स्थान पर है.

30 हजार नए आवासों का भूमिपूजन
कुशाभाउ ठाकरे कंवेंशन हॉल में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए 50 हजार आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया. साथ ही 30 हजार नए आवासों का भूमि-पूजन भी मुख्यमंत्री चौहान ने किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. कई बार सवाल उठाए जाते हैं कि मुफ्त में राशन बांटा जा रहा है, लेकिन लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है, जो गरीब पैदा हुए हैं, उन्हें भी अच्छा जीवन जीने का अधिकार है. इसको लेकर सभी मुफ्त अनाज से लेकर रहने तक का इंतजाम कर रही है.

PM Aawas Yojna in MP
अनूपपुर के हितग्राही दौलु कोल से सीएम ने किया संवाद
निकाए को स्वच्छता में नंबर एक बनाएं- सीएम
मुख्यमंत्री ने सभी नगरीय निकायों से कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने जा रहा है. एक मार्च से इसका सत्यापन शुरू हो जाएगा. कोशिश करें कि आपका शहर स्वच्छतम शहर बने. इंदौर पिछले 5 सालों से लगातार इस मामले में नंबर एक बना हुआ है. यह सिर्फ प्रशासनिक अमले की जिम्मेदारी नहीं है, आम लोगों को भी इस मुहिम में जोड़ें. साथ ही अपने निकाए का जन्म दिन मनाएं. प्रदेश की राजधानी भोपाल का जन्म दिन 1 जून को आयोजित किया जाएगा. इसी तरह अलग-अलग शहरों की तारीख तय की जा रही है.

अनूपपुर के हितग्राही ने कहा- धन्यवाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों से संवाद किया. इस दौरान अनूपपुर जिले के जैतहरी नगरीय निकाय के दौलु कोल से संवाद करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत हितलाभ प्राप्त होने और उनके नए आवास का भूमि पूजन होने पर बधाई दी. सीएम ने दौलु कोल से पूछा कि जो राशि मिली है उसका वह किस तरह से बेहतर उपयोग सुनिश्चित करेंगे. जिसके जवाब में दौलु कोल ने बताया कि पुराने खपरैल मकान को तोड़कर नए आवास का निर्माण कराया जाएगा. दौलु कोल ने मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए कहा कि मैं खेती किसानी और मजदूरी का कार्य करता हूं. प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति पाकर बहुत खुश हूं.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत एक लाख से अधिक लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मिशन के तहत 26500 हितग्राहियों को 250 करोड़ की राशि एक सिंगल क्लिक में ट्रांसफर की. साथ ही नवनिर्मित 50 हजार आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया. राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हितग्राहियों से शिवराज सिंह चौहान ने संवाद भी किया है.

PM Aawas Yojna in MP
250 करोड़ की राशि ट्रांसफर करते सीएम शिवराज

250 करोड़ की राशि का वितरण
बुधवार को मध्य प्रदेश के एक लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. इसके तहत सीएम शिवराज ने 250 करोड़ की राशि ट्रांसफर की, जो 26 हजार 500 हितग्राहियों के खाते में गई. साथ ही 50 हजार नए आवासों में हितग्राहियों का प्रवेश करवाया गया. ये आवास 1925 करोड़ की लागत से बनाए गए हैं. इसके अलावा 1155 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 30 हजार नवीन आवासों का भूमि-पूजन भी मुख्यमंत्री चौहान ने किया.

  • हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की धरती पर किसी गरीब को पक्के मकान के बिना रहने नहीं देंगे। हर गरीब का पक्का मकान होगा। जिन्हें अब तक मकान नहीं मिला, वह चिंता न करें। हर दो-चार महीने में ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे और धीरे-धीरे सबके पक्के मकान बनवाए जाएंगे: CM@PMAY_MP
    #SabkoAwasMP pic.twitter.com/6asgLxXx1m

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2023 फतह करने के लिए शिव "राज" का मेगा प्लान, जानिए कैसे जमीन पर उतरेगा ये प्लान

'हर गरीब का होगा पक्का मकान'
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की धरती पर किसी गरीब को पक्के मकान के बिना रहने नहीं देंगे. जिन्हें अब तक मकान नहीं मिला, वह चिंता न करें, हर दो-चार महीने में ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे और धीरे-धीरे सबके पक्के मकान बनवाए जाएंगे.साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना जारी रहेगी, जिसके अंतर्गत जिनके पास रहने की जगह नहीं है, उन्हें प्लॉट देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा. शहरों में जो अवैध कॉलोनियां हैं, उन्हें वैध में परिवर्तित भी किया जाएगा. बता दें कि पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में एमपी देश में दूसरे स्थान पर है.

30 हजार नए आवासों का भूमिपूजन
कुशाभाउ ठाकरे कंवेंशन हॉल में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए 50 हजार आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया. साथ ही 30 हजार नए आवासों का भूमि-पूजन भी मुख्यमंत्री चौहान ने किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. कई बार सवाल उठाए जाते हैं कि मुफ्त में राशन बांटा जा रहा है, लेकिन लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है, जो गरीब पैदा हुए हैं, उन्हें भी अच्छा जीवन जीने का अधिकार है. इसको लेकर सभी मुफ्त अनाज से लेकर रहने तक का इंतजाम कर रही है.

PM Aawas Yojna in MP
अनूपपुर के हितग्राही दौलु कोल से सीएम ने किया संवाद
निकाए को स्वच्छता में नंबर एक बनाएं- सीएम
मुख्यमंत्री ने सभी नगरीय निकायों से कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने जा रहा है. एक मार्च से इसका सत्यापन शुरू हो जाएगा. कोशिश करें कि आपका शहर स्वच्छतम शहर बने. इंदौर पिछले 5 सालों से लगातार इस मामले में नंबर एक बना हुआ है. यह सिर्फ प्रशासनिक अमले की जिम्मेदारी नहीं है, आम लोगों को भी इस मुहिम में जोड़ें. साथ ही अपने निकाए का जन्म दिन मनाएं. प्रदेश की राजधानी भोपाल का जन्म दिन 1 जून को आयोजित किया जाएगा. इसी तरह अलग-अलग शहरों की तारीख तय की जा रही है.

अनूपपुर के हितग्राही ने कहा- धन्यवाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों से संवाद किया. इस दौरान अनूपपुर जिले के जैतहरी नगरीय निकाय के दौलु कोल से संवाद करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत हितलाभ प्राप्त होने और उनके नए आवास का भूमि पूजन होने पर बधाई दी. सीएम ने दौलु कोल से पूछा कि जो राशि मिली है उसका वह किस तरह से बेहतर उपयोग सुनिश्चित करेंगे. जिसके जवाब में दौलु कोल ने बताया कि पुराने खपरैल मकान को तोड़कर नए आवास का निर्माण कराया जाएगा. दौलु कोल ने मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए कहा कि मैं खेती किसानी और मजदूरी का कार्य करता हूं. प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति पाकर बहुत खुश हूं.

Last Updated : Feb 23, 2022, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.