भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बाबरी मस्जिद को तोड़ने के कृत्य को गैर कानूनी अपराध माना है, क्या दोषियों को सजा मिल पाएगी? इस टवीट पर सियासत गर्मा गई है बीजेपी ने किया पलटवार.
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर फैसला सुनाया है, जिसमें बाबरी मस्जिद को तोड़ने पर गैर कानूनी कहा अपराध माना है. इसी पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बाबरी मस्जिद को तोड़ने के कृत्य को गैर कानूनी अपराध माना है. क्या दोषियों को सजा मिल पाएगी?
टवीट के बाद राजनैतिक गलियारों में सियासत गर्मा गई. टवीट पर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद दिग्विजय सिंह के पेट में आखिर क्यों दर्द हो रहा है. दिग्विजय सिंह हमेशा से ही विवादित बयान देते आए हैं.