भोपाल। प्रदेश सरकार और नगर निगम के बीच चल रही अनबन अब खुल के सामने आने लगी है. चौपाल बंद होने पर मेयर आलोक शर्मा का कहना है कि अधिकारी प्रदेश सरकार के इशारों पर काम करते है, इसलिए चौपाल लगाना बंद हो गई.
महापौर के बयान पर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का कहना है कि ऐसा नहीं है अधिकारी मंत्रियों के लिए नहीं लगे रहते हैं. मैं तो ऐसा नहीं करता हूं, महापौर जहां चाहे वहां चौपाल लगा सकते हैं उन्हें किसी ने नहीं रोका है.
जनता की समस्या सुनने के लिए महापौर आलोक शर्मा हर सोमवार को चौपाल लगाते थे. जहां जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाता था. लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद महापौर की चौपाल बंद हो गई.